Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईराजनीतिसिटी

शिवसेना के बाद अब एनसीपी में फूट? 12 नेताओं ने छोड़ी पार्टी, शिंदे गुट के नेता का दावा

Advertisement
Advertisement

मुंबई ।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें न्यूमोनिया हो गया है। उनसे मिलने और उनका हालचाल पूछने सीएम एकनाथ शिंदे आज (4 नवंबर, शुक्रवार) पहुंचे।इसी दौरान शिंदे गुट के विधायक शहाजी बापू पाटील ने दावा किया है कि एनसीपी के 12 नेताओं ने अपनी पार्टी को जय महाराष्ट्र बोल दिया है। बस औपचारिक ऐलान होना भर बाकी है। शहाजी बापू पाटील ने यह नहीं कहा है कि ये एक 12 नेता एनसीपी छोड़ने वाले हैं। पाटील ने साफ कहा कि ये नेता पार्टी छोड़ चुके हैं, ऐलान भर होना बाकी है।इससे पहले शिरडी के सांसद और बीजेपी नेता सुजय विखे पाटील ने कहा था कि कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था तब शिवसेना टूटी।अब एनसीपी का अधिवेशन हो रहा है और एनसीपी में फूट पड़ेगी। इससे भी एक दिन पहले कल ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे ने शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट का नाम लेकर कहा था कि वे फिर एक बार ठाकरे गुट में लौटना चाहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि शिंदे गुट के कुछ और नेता उनके संपर्क में हैं।

शिंदे गुट ने भी दिया एनसीपी और ठाकरे गुट को जवाब
शिंदे गुट के विधायक शाहजी बापू पाटील ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय देते हुए कहा कि राज्य के 170 विधायक शिंदे-फडणवीस सरकार के पीछे पूरी मजबूती से खड़े हैं।सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सबको फंड मिल रहा है सबका काम चल रहा है।लेकिन दूसरी तरफ एनसीपी के 12 नेता अपनी पार्टी छोड़ चुके हैं।सिर्फ ऐलान का मुहूर्त ठहराया जाना बाकी है।उन 12 नेताओं में एक सोलापुर जिले के बड़े नेता भी शामिल हैं। सब तय हो चुका है।जरा ठहरिए।यह कहते हुए शहाजी बापू पाटील ने दावा किया है।

Advertisement

Related posts

लोकल’ की प्यास बुझेगी कैसे

Deepak dubey

Heat will hurt:-तीन महीने चढ़ा रहेगा ताप

Neha Singh

नेरुल अवैध चर्च पर मनपा की तोडक कार्रवाई , सील किए जाने के बावजूद शुरू था आश्रम

Deepak dubey

Leave a Comment