नवी मुंबई: तुर्भे स्टोअर क्षेत्र(Turbe store area) में बीते दो सालों से उड्डाण पुल के निर्माण(construction of flyover)के कारण रस्ते पर बने सभी स्पीड ब्रेकर(Speed Breaker)
हटा दिए गए हैं, जिससे ठाणे-बेलापुर रोड पर वाहनों की रफ्तार बेकाबू हो गई है। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, इस क्षेत्र में सड़क पार करते समय रोजाना कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी के चलते, नागरिकों ने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर आज रास्ता रोको आंदोलन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण पैदल चलने वालों की जान को खतरा बना हुआ है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रशासन से तुर्भे स्टोअर क्षेत्र में तुरंत स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है। उनका आरोप है कि इस गंभीर समस्या को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।