Joindia
देश-दुनियामुंबईसिटी

IND VS AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन गजब का ड्रामा, हेड बने ऑस्ट्रेलिया के लिए वरदान

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट (The third test match between India and Australia is going on) के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच ‘बेल-स्विचिंग'( ‘Bell-switching’ between Mohammed Siraj and Marnus Labuschagne) की एक दिलचस्प घटना रही। भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन के स्टंप्स पर जाकर बेल्स की स्थिति बदल दी। सिराज के वापस लौटने के बाद लाबुशेन ने बेल्स को फिर से अपनी मूल स्थिति में रख दिया।

Advertisement

हालांकि यह काम लाबुशेन के पक्ष में नहीं गया। कुछ ही देर बाद नितीश रेड्डी की गेंद पर विराट कोहली के हाथों स्लिप में कैच आउट होकर लाबुशेन पवेलियन लौट गए।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने लाबुशेन को इस घटना से ध्यान भटकने पर फटकार लगाई।
हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि वह 55 गेंदें खेल चुके थे और कोई आक्रामक रवैया नहीं दिखा रहे थे। अगर मैं क्रीज पर होता और कोई गेंदबाज ऐसा करता, तो मैं उसकी तरफ ध्यान भी नहीं देता। वह मेरी जगह में नहीं आता। बल्कि, मैं उसे बेल्स के पास आने से पहले ही मना कर देता।

लाबुशेन 55 गेंदों में मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी इस धीमी पारी और विचलित होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया मुश्किल स्थिति में 75/3 पर पहुंच गया।

ट्रैविस हेड की दमदार पारी

लाबुशेन के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए वरदान साबित हुआ। उनके स्थान पर आए ट्रैविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 241 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक और शतक जड़ा। भारत के खिलाफ 2023 से अब तक हेड 1,200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके हैं। यह उनका भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने एडिलेड में 140 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन के अंत में मजबूत स्थिति में पहुंच गया, और हेड की पारी इस टेस्ट का निर्णायक मोड़ बन सकती है।

Advertisement

Related posts

All India Vishwakarma Mahasabha : दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा का ग्रीष्म कालीन अधिवेशन सम्पन्न

Deepak dubey

मुंबई – गोवा महामार्ग को लेकर मुख्यमंत्री का एक्शन, ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज

Deepak dubey

घाटकोपर होर्डिंग हादसे में आईपीएस कैसर खालिद निलंबती,पत्नी के खाते में लिए लाखो रुपए

Deepak dubey

Leave a Comment