Joindia
कल्याणक्राइमठाणे

लाख का अलुमिनियम तार चोरी, 12 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो दिनों की मिली पुलिस हिरासत

IMG 20240614 WA0007

ठाणे। अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस थाने के हद में 25 लाख रुपये के अलुमिनियम तार की चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी के सामान को भी जब्त किया है। गिरफ्तार चोरो को कोर्ट ने दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

मिली जनकारी के अनुसार नेशनल पॉवर ग्रिड कंपनी को टावरों के बीच तार जोड़ने का ठेका था, जिसमें सब कंट्रैक्टर के रूप में ईसी इंटरनेशनल कंपनी थी। 27 और 28 मई के बीच, साइट से 25 लाख रुपये की मूल्य की अलुमिनियम तार चोरी हो गई थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए शिवाजीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एल बी एस मार्ग, धारावी से तौकीर जमालुद्दीन खान को पहले ही गिरफ्तार किया था। इसके बाद की जांच में अन्य 11 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया।

शिवाजी नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत ने बताया गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच कर रही है कि इस तरह की चोरी की घटनाओं में और कितने लोग शामिल हैं और क्या और कितनी चोरी की गई है,गिरफ्तार चोरो को कोर्ट ने 2 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

Related posts

BRAIN STROKE: स्ट्रोक के खतरे को बताएंगी आंखे

Deepak dubey

मध्य रेलवे के रेलवे स्टेशनों पर आधार काउंटर

Deepak dubey

कैंसर की राजधानी बनते जा रहा हिंदुस्थान, देश में पकड़ मजबूत करते जा रही बीमारी, दो दशकों में और बिगड़ सकती है स्थिति, देश में बढे छह प्रकार के कैंसर

Deepak dubey

Leave a Comment