ठाणे। अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस थाने के हद में 25 लाख रुपये के अलुमिनियम तार की चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी के सामान को भी जब्त किया है। गिरफ्तार चोरो को कोर्ट ने दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मिली जनकारी के अनुसार नेशनल पॉवर ग्रिड कंपनी को टावरों के बीच तार जोड़ने का ठेका था, जिसमें सब कंट्रैक्टर के रूप में ईसी इंटरनेशनल कंपनी थी। 27 और 28 मई के बीच, साइट से 25 लाख रुपये की मूल्य की अलुमिनियम तार चोरी हो गई थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए शिवाजीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एल बी एस मार्ग, धारावी से तौकीर जमालुद्दीन खान को पहले ही गिरफ्तार किया था। इसके बाद की जांच में अन्य 11 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया।
शिवाजी नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत ने बताया गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच कर रही है कि इस तरह की चोरी की घटनाओं में और कितने लोग शामिल हैं और क्या और कितनी चोरी की गई है,गिरफ्तार चोरो को कोर्ट ने 2 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।