Joindia
मुंबईसिटी

Dharavi Redevelopment Project: अदानी के गले में धारावी डालने का काम – आदित्य ठाकरे, लूट के लिए मुंबई महानगरपालिका चुनाव नहीं कराया? आदित्य ठाकरे का सवाल

Advertisement

मुंबई। शिवसेना नेता और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे(Shiv Sena leader and Yuva Sena chief Aditya Thackeray) ने आज मातोश्री में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धारावी पुनर्विकास परियोजना(Dharavi Redevelopment Project)और सरकार की नीतियों पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि धारावी परियोजना की 70% जमीन BMC की है, जिससे 5,000 करोड़ रुपये का प्रीमियम BMC को और 1,000-2,000 करोड़ रुपये म्हाडा को मिलना चाहिए था, लेकिन सरकार की भ्रष्ट नीति के चलते यह पैसा अदानी को जा रहा है। ठाकरे ने सवाल उठाया कि मुंबई महानगरपालिका चुनाव लूट के इरादे से टाल दिए गए हैं।

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि MMRDA ने 15,000 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं जबकि ठेकेदारों की 40,000 करोड़ की बकाया राशि है। उन्होंने BMC आयुक्त की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जनता का पैसा अदानी के पास जा रहा है, और सरकार की इस नीति का विरोध करेंगे।

हमारी सरकार आने पर वांद्रे पूर्व के शासकीय वासियों को देंगे मालिकाना हक – आदित्य ठाकरे

वांद्रे पूर्व की शासकीय वसाहत में रह रहे लोग पिछले चार दिनों से मालिकाना हक के लिए अनशन पर बैठे हैं। आदित्य ठाकरे ने वहां पहुंचकर अनशनकारियों को भरोसा दिलाया कि महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में मंजूर किए गए भूखंड पर उनका हक दिलाया जाएगा।

Advertisement

Related posts

Mumbai local train block update : मुंबई लोकल ट्रेन का Jambo ब्लॉक, 13 घंटे तक ट्रेन सेवा प्रभावित, वीकेंड पर 168 लोकल रद्द

Deepak dubey

ये मेरा टोल,ये मेरा टोल! , सरकारी महकमों के बिगड़े बोल, एमएमआरडीए और एमएसआरडीसी के बीच मुंबई के टोल का टेंशन

Deepak dubey

Up News: चौथी कक्षा के छात्र ने बटोरे चार मेडल, खुश हुईं राज्यपाल

dinu

Leave a Comment