मुंबई: दिंडोशी के रहेजा गार्डन (Dindoshi’s Raheja Garden) में आयोजित ‘स्वेट ऑन स्ट्रीट 5.0’ (‘Sweat On Street 5.0’) मेगा स्ट्रीट फेस्टिवल ने एक बार फिर दिंडोशी के निवासियों और बच्चों को ट्रैफिक-मुक्त सड़क पर खेलने और मस्ती करने का बेहतरीन मौका दिया। इस आयोजन में युवासेना प्रमुख और विधायक आदित्य ठाकरे (Yuva Sena chief and MLA Aditya Thackeray) ने शिरकत की और कहा कि इस तरह के मेगा स्ट्रीट फेस्टिवल मुंबई की सड़कों और गलियों में आयोजित होने चाहिए ताकि लोग खुली हवा में सांस ले सकें और स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।
युवासेना कार्यकारिणी सदस्य अंकित प्रभु की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल, फिटनेस गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यशालाएं आयोजित की गईं। इस साल के फेस्टिवल में ज़ुम्बा, कबड्डी, जिम-फिट-मेनिया, स्केटिंग, शतरंज, योगा, चित्रकला, थिएटर वर्कशॉप और मानसिक स्वास्थ्य पर सत्र जैसे 60 से अधिक क्रिएटिव और मनोरंजन गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शिवसेना नेता सुनील प्रभु, अनंत नर, महेश सावंत, सचिन अहिर सहित कई नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। फिल्म उद्योग से जुड़ी हस्तियां जैसे सुबोध भावे, सुमीत राघवन, क्षिती जोग और अमेय वाघ भी इस आयोजन में शामिल हुए और फिल्म ‘मानापमान’ और ‘फस्क्लास दाभाडे’ के प्रमोशन के दौरान दर्शकों से संवाद किया।
इस आयोजन के माध्यम से युवासेना और भारतीय विद्यार्थी सेना ने मुंबई में बच्चों के लिए खेल-कूद के स्थानों की कमी को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
समाप्त