Joindia
कल्याणक्राइमठाणेमुंबई

ठेकेदार की लापरवाही से बढ़ते हादसे, मनपा अधिकारी सोए कुम्भकरण की नींद, जनता परेशान

IMG 20240522 WA0017

मुंबई। गोवंडी के बैगनवाड़ी न्यू बस डिपो के सामने 90 फीट रोड के शुरू आरसीसी काम के लिए खोदी गई सड़क के निर्माण को मनपा सड़क निर्माण विभाग व ठेकेदार की मिली भगत से जल्द पूरा ना होने की वजह से आए दिन इस में किसी ना किसी गाड़ी के गिरने से हो रहे हादसों हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद अधिकारी ख़ामोशी इख़्तियार किए हुए हैं।

Advertisement

इसी तरह बुधवार की सुबह लगभग एक बजे इस खोद कर छोड़े गए खड्डे में एक कार अचानक पलट गई किस्मत से इस हादसे में कार चला रहे चालक को किसी तरहा की कोई चोट नहीं आई जबकि वहा मौजूद कुछ लोग कार की तरफ भागे और खड्डे में पलटी कार को बाहर निकाला।

घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति वकील खान ने बताया की कार के पलटने की वंहा से जोर की आवाज आई जिसको सुनकर करीब खड़े लोग कार चालक की मदद के लिए भागे और पहले चालक को बाहर निकाला और स्थानिक युवक नौशाद शेख और दूसरे लोगो की मदद से कार को बाहर निकाला गया।

वही नौशाद शेख ने बताया की रमजान महीने के पहले सड़क निर्माण के यह खड्डा ईगल इंफेरा नामी कंस्ट्रक्शन कंपनी के खोदा था लेकिन दो महीने का समय गुजर जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ और इस खुदे खड्डे में इससे पहले भी कई कई बच्चो के साथ दुपहिया वाहन चालक भी गिर चुके हैं लोगो को हो रही परेशानी को लेकर नौशाद शेख ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगो को अवगत भी कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्थानिक लोगो का कहना हैं की कुम्भकरण की नींद सो रहे मनपा सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी इतने हादसे होने के बावजूद भी क्यों चुप्पी साधे हुए हैं क्या आखिर वह किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि लोगो की जान जाए।

Advertisement

Related posts

आटो चालकों का ‘टच मी नॉट’ अभियान, महिलाओ से छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए उठाए कदम

Deepak dubey

ठाकरे गुट-वंचित गठबंधन पर मुहर? उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर के बीच बैठक कल, राज्य में नए राजनीतिक समीकरण की शुरुआत।

Deepak dubey

Bahubali’s secrets got revealed: कैसे बनती है बेहतरीन फ़िल्म? राजामौली और राम गोपाल वर्मा ने दिया टिप्स, बाहुबली के सीक्रेट हुए ओपन

Deepak dubey

Leave a Comment