जो इंडिया / मुंबई
मुंबई की दूसरी लाइफलाइन मानी जाने वाली बेस्ट बस सेवा (BEST Bus Service) में जल्द ही किराए में भारी वृद्धि हो सकती है। बेस्ट परिवहन विभाग को हो रहे घाटे और कर्मचारियों के बकाया वेतन को देखते हुए बस किराए में 100% वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यदि इस पर मुहर लगती है, तो यात्रियों को मौजूदा किराए से दोगुना भुगतान करना होगा।
क्यों बढ़ सकता है किराया?
बेस्ट के प्रभारी प्रबंधक एस. व्ही. आर. श्रीनिवास की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में बेस्ट के घाटे, बसों की संख्या और सेवाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों के वेतन और अन्य खर्चों की भरपाई के लिए किराया बढ़ाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। हालांकि, अंतिम फैसला विस्तृत चर्चा के बाद ही लिया जाएगा।
न्यूनतम किराया 10 रुपये करने का प्रस्ताव
वर्तमान में, बेस्ट बसों में सामान्य किराया 5 रुपये से शुरू होता है, जबकि एसी बसों का न्यूनतम किराया 6 रुपये है। प्रस्तावित बढ़ोतरी के अनुसार:
सामान्य बसों का न्यूनतम किराया ₹5 से ₹10
एसी बसों का न्यूनतम किराया ₹6 से ₹12
बेस्ट फिलहाल प्रतिदिन करीब 2 करोड़ रुपये की आय अर्जित करता है। अधिकारियों का मानना है कि किराया वृद्धि से आय में इजाफा होगा।
पहले ही बढ़ चुके हैं टैक्सी और रिक्शा के किराए
हाल ही में 1 फरवरी से ऑटो रिक्शा और टैक्सी किराए में भी वृद्धि की गई है। नई दरों के अनुसार:
ऑटो रिक्शा: ₹23 से बढ़ाकर ₹26
टैक्सी: ₹28 से बढ़ाकर ₹31
कूल कैब: ₹40 से बढ़ाकर ₹48
अगर बेस्ट बसों के किराए में प्रस्तावित वृद्धि को मंजूरी मिलती है, तो इसका सीधा असर मध्यमवर्गीय और गरीब यात्रियों पर पड़ेगा। बेस्ट के लिए यह घाटा कम करने का कदम हो सकता है, लेकिन आम जनता के लिए यह एक और आर्थिक बोझ साबित हो सकता है।