जो इंडिया / नवी मुंबई: (Nerul hospital fire)
नेरुल के सेक्टर-6 स्थित शुश्रुषा हॉस्पिटल (Shushrusha Hospital located in Sector 6, Nerul
सूचना मिलते ही नवी मुंबई अग्निशमन दल (Navi Mumbai Fire Department) की तीन गाड़ियां और एक रेस्क्यू वैन मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल में भर्ती सभी 21 मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि फायर ब्रिगेड और तकनीकी जांच टीम सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घटना के बाद बेसमेंट क्षेत्र को सील कर दिया गया है और बिजली आपूर्ति का निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस ने भी मामले की एडीआर (Accidental Death Report) के तहत एंट्री कर ली है और फायर सेफ्टी मानकों की समीक्षा शुरू कर दी है।