नवी मुंबई। एपीएमसी(APMC) पुलिस स्टेशन की हद्द में अनेको पबों के साथ इन पबो मे अवैध तरीके से हुक्का पार्लर( illegal hookah parlor) सुबह 4 बजे तक जोरो से चलाया जा रहा है। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर अवैध तरीके से सुबह तक चलाए जा रहे हुक्का पार्लर की भनक पुलिस को कैसे नही लगती ? इसके अलावा कई बार कार्यवाई किये जाने के बावजूद इन व्यवसायिकों में पुलिस का किसी तरह का डर नही है। जिसके कारण इन अवैध व्यवसायिकों के साथ आर्थिक हित होने का आरोप नागरिको द्वारा लगाया जा रहा है।
बता दें की एक तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध व्यवसायों पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाई तेज किये जाने का दावा किया जा रहा है। जिसके अनुसार नवी मुंबई पुलिस के नवनिर्वाचित आयुक्त मिलिंद भांबरे जब अपना पदभार संभाले थे तब तेजी से जारी कार्यवाई से नागरिको में संतोष होने लगा था। लेकिन कुछ दिन बाद कई अवैध व्यवसाय जस के तस शुरू है बतातें चले कि एपीएमसी पुलिस स्टेशन की हद्द में अनेको अवैध व्यवसायों का अड्डा बन चुका है। अनेको लोगो द्वारा शिकायत और आये दिन मीडिया में खबर प्रकाशित किये जाने के बावजूद एपीएमसी पुलिस आंखों पर पट्टी बांधी नजर आ रही है।लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि एपीएमसी पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर पाम बीच गैलरियां की पांचवी मंजिल पर स्थित सेवन स्काई बाय कैफ़े पाल्म अटलांटिक पब में सुबह तक अवैध तरीके से हुक्का पार्लर शुरू होने की वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में अनेको युवक और युवतियां हुक्का पीते दिखाई दे रही है. अब सवाल यह उठता है कि कई जगह पुलिस अन्य दुकानों को बंद करवा देती है लेकिन इन बडे- बडे पबों और पार्लरो पर कार्यवाई क्यों नही ? कुछ दिन पहले करंजाडे में रहिवासी बिल्डिंग के पब में अवैध तरीके से शुरू हुक्का पार्लर में देर रात कार्यवाई की थी. लेकिन इस कार्यवाई में वेटर और मैनेजर के अलावा किसी पर कार्यवाई नही किये जाने से पुलिस के कामकाज पर नागरिको द्वारा संदेह किया जा रहा है।