Joindia
Uncategorizedक्राइमदिल्लीदेश-दुनियारोचक
haidarabad
भारतीय  चार्टर्ड प्लेन की कराची में इमरजेंसी  लैंडिंग,जांच में जुटी डीजीसीए
Advertisement

हैदराबाद |  हैदराबाद से 12 यात्रियों के साथ दुबई के लिए रवाना हुए  चार्टर विमान सोमवार को पाकिस्तान के कराची जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड हुआ है |  सूत्रों के मुताबिक यह विमान दोपहर को कराची में उतरा और फिर दुबई के लिए रवाना हो गया |  अभी तक यह साफ नहीं है कि आखिर विमान को किन कारणों से कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया था | फिलहाल मामले को लेकर डीजीसीए जांच में जुट गई है |

नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए ) के प्रवक्ता ने विमान के लैंड होने की पुष्टि करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय चार्टर विमान ने भारत से उड़ान भरी थी और इसके अलावा अन्य किसी देश से उसका कोई लिंक नहीं है  विमान ने कराची एयरपोर्ट से 12 यात्रियों को लेकर दुबई, संयुक्त अरब अमीरात की ओर उड़ान भरी है. इससे पहले भारत से उड़ान भरने वाले दो विमानों को तकनीकी कारणों से पिछले महीने कराची हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा था | जुलाई में भी शारजाह से हैदराबाद जाने वाली एक उड़ान ने 17 जुलाई को कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक इमरजेंसी लैंडिंग की थी, पायलट की शिकायत पर एक तकनीकी दिक्कत की वजह से कराची एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान की जांच की गई थी. साथ ही 5 जुलाई को स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को भी कराची की ओर मोड़ना पड़ा था, तब पायलटों ने विमान के एक फ्यूल टैंक में ईंधन की कमी देखी फिर पता चला कि विमान की इंडिकेटर लाइट खराब है |

30 दिनों में दूसरी घटना

पिछले दो विमान दो सप्ताह के अंतराल में कराची हवाईअड्डे पर उतरे थे,  एक महीने के भीतर यह तीसरा ऐसा मामला है |  जानकारी के मुताबिक विमान ने कोई इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की है और न ही यह को औचक यात्रा थी | हालांकि फिर भी इस विमान की कराची में लैंडिंग की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है | डीजीसीए और सम्बन्धी एजेन्सी जांच में जुट गयी है |

Advertisement

Related posts

MUMBAI: एंटीलिया विस्फोटक मामला ,सचिन वझे के साथी रियाजुद्दीन काजी को जमानत – हाईकोर्ट से 25 हजार व्यक्तिगत जाति पर छूट

Deepak dubey

Accident: तुर्भे में दसवीं के छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Deepak dubey

टाटा पॉवर पर साइबर अटैक,कंपनी के सिस्टम प्रभावित

Deepak dubey

Leave a Comment