Joindia
देश-दुनियामुंबईसिटी

150 साल पुराना कर्नाक ब्रिज होगा धाराशायी, ट्रेन को लगेगा 27 घंटे का ब्रेक

मुंबई की लाइफ लाईन कही जानेवाली मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन को 27 घंटे का ब्रेक लग गया है। जबकि लंबी दूरी की अधिकतर गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। दरअसल ब्रिटिश कालीन 150 साल पुराने कर्नाक ब्रिज को धाराशाही करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कल यानी 19 नवंबर की रात 11 बजे से रविवार 20 नवंबर शाम पांच बजे तक भायखला स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच 27 घंटे का जंबो मेगाब्लॉक किया गया है। इस दौरान करीब 400 कर्मचारीयों की मदद से पुल को गिराने का काम किया जायेगा।
इस दौरान मेन लाइन की अप और डाउन उपनगरीय सेवाओं को भायखला, परेल, दादर और कुर्ला स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट में शुरू की जायेंगी। जबकि भायखला, परेल, दादर, कुर्ला से ठाणे और उससे आगे के बीच कम फ्रीक्वेंसी पर चलाई जाएंगी।वही हार्बर लाइन पर वडाला रोड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट में सेवाए शुरू रहेगी। जबकि उपनगरीय ट्रेनें वडाला रोड और कुर्ला सहित उसके आगे कम फ्रीक्वेंसी पर चलाई जाएंगी। रविवार को चलनेवाली एसी लोकल रद्द रहेगी। लंबी दूरी की 36 गाड़ियां को रद्द किया गया है।
दिन रात होगा काम
मध्य रेलवे उप मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि ब्लॉक के दौरान 400 लोगो को दिनरात काम पर लगाया गया है। जिसमे रेलवे के अधिकारी,सुपरवायजर और मजदूर शामिल है। कार्य के दौरान दो क्रेन को लगाया गया है। जबकि दो क्रेन आरक्षित रखा गया है। इसके अलावा  6 टॉवरवेगन मशीन लगाई गई हैं।
रेलवे यात्रियों को भेज रहा एसएमएस
 मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ब्लॉक के  दौरान यात्रियों को अलर्ट करने के लिए बल्क में
एसएमएस के योजना बनाई है। इसके अलावा सभी प्लेटफार्म पर ब्लॉक को लेकर मेल/एक्सप्रेस सहित लोकल ट्रेनों के शॉर्ट टर्मिनेशन घोषणा करने का निर्देश दिया है।

Related posts

वन नेशन, वन ओटीटी अवॉर्ड्स’ का मुंबई में आयोजन

Deepak dubey

BJP’s conspiracy against Congress: नेहरू-गांधी परिवार को बेघर करने की साजिश रच रही है भाजपा : नाना पटोले

Deepak dubey

23 साल बाद एक फरार गैंगस्टर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

Deepak dubey

Leave a Comment