मुंबई। नवी मुंबई के उरण के यशश्री शिंदे हत्याकांड में आरोपी दाऊद शेख को गिरफ्तार कर बुधवार को उरण लाया गया। इस दौरान पूछताछ करने पर दाऊद शेख ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताई है कि उसने यशश्री को इतनी बेरहमी से क्यों मारा। दाऊद शेख ने कबूल किया है कि उसने यशश्री की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था|आरोपी ने यशश्री की कुछ फोटो वायरल करने की धमकी दी थी इसपर यशश्री ने शिकायत करने की बात कही थी। जिसके बाद इस हत्या को अंजाम दिया।
आरोपी दाऊद शेख और यशश्री की दोस्ती कई सालों से थी दाऊद शेख ने यशश्री से शादी का प्रस्ताव रखा था जिसका जवाब देने में यशश्री टालमटोल किया था। दाऊद ने यशश्री से शादी कर बेंगलुरु में बसने का फैसला किया था। लेकिन यशश्री ने इसके लिए मना कर दिया। 25 जुलाई को जब वह यशश्री से मिलने आया तो दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद दाऊद ने उनकी हत्या की है।
दाऊद ने पुलिस को बताया है कि वे दोनों 3 से 4 साल तक दोस्त थे। दाऊद उरण में उसी जगह रहता था जहां यशश्री रहती थी। लेकिन 2019 में यशश्री के परिवार ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उस वक्त दाऊद के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया था|तब दाऊद जेल भी गया था|जेल से आने के बाद वह कर्नाटक चला गया। दाऊद के वापस उरण आने के बाद उसने यशश्री से फोन पर संपर्क किया। उस वक्त दोनों ने मिलने का फैसला किया था। इस मुलाकात के दौरान यशश्री ने शादी से इनकार कर दिया तो गुस्साए दाऊद ने उसकी हत्या कर दी|पुलिस ने दाऊद के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया है।
7 दिन की मिली पुलिस हिरासत
यशश्री की हत्या करने वाले दाऊद को आज गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी दाऊद शेख को पुलिस ने कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार किया है पुलिस ने दाऊद को गिरफ्तार करने के लिए साथ टीमों का गठन किया था और उसे तलाश करने का ऑपरेशन चलाया था। दाऊद लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा जिसकी वजह से गिरफ्तार करने में समय लग गया।