Joindia
देश-दुनियामुंबईराजनीति

Another project of Maharashtra went to Gujarat: गुजरात चली गई महाराष्ट्र की एक और परियोजना!, 18000 करोड़ के निवेश वाला था, प्रोजेक्ट कांग्रेस ने उठाई उंगली

Advertisement

मुंबई। महायुति सरकार के बेलगाम कामकाजों के कारण महाराष्ट्र(Maharashtra)में आने वाली एक और परियोजना(Project)गुजरात चली गई है। नागपुर में एक सोलर पैनल प्रोजेक्ट(Solar Panel Project)आ रहा था। इस प्रोजेक्ट के तहत 18 हजार करोड़ का निवेश होने वाला था। बताया गया है कि यह परियोजना राजनीतिक और प्रशासनिक(Political and administrative)उदासीनता के कारण राज्य से बाहर चली गई हैं। कांग्रेस नेता व विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में सरकार के कामकाज पर उंगली उठाते हुए यह भी कहा है कि वेदांता-फॉक्सकॉन, टाटा-एयरबस विमान और अब सौर पैनल परियोजना गुजरात के पास चली गई है।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में आ रही एक और परियोजना को गुजरात की ओर मोड़ दिया गया है। देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एंड ग्रीन एनर्जी कंपनी (रिन्यू) के 18 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट नागपुर के एडिशनल बुटीबोरी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित होना था। लेकिन अब ये प्रोजेक्ट गुजरात के पास चला गया है। इसे लेकर अब विपक्ष आक्रामक हो गया है। विजय वडेट्टीवार ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर महायुति सरकार की आलोचना की है।

व्यापार करना हुआ मुश्किल

वडेट्टीवार ने कहा कि हिंदू-मुसलमान, जीभ काटो, जीभ पर चटका दो, पार्टी तोड़ो, विधायकों को भगाओ जैसे लगातार फालतू धंधे करने वाली महाराष्ट्र की महायुति सरकार के कारण दुनिया भर की कॉरपोरेट कंपनियों से लेकर उद्योगों तक का राज्य में व्यापार करना मुश्किल हो गया है। अधिकारी मंत्री को खुश करने में लगे हैं। वडेट्टीवार ने कहा कि मंत्रियों की मौज-मस्ती और विधायकों के लाड़-प्यार के कारण महाराष्ट्र पिछड़ रहा है और राज्य के युवा अपनी नौकरियों से वंचित हो रहे हैं।

Advertisement

Related posts

Green India: ड्रीम सिटी मुंबई को मिली नई पहचान

dinu

इरसालवाडी पीड़ितों का 300 वर्ग मीटर के प्लाट पर होगा पुनर्वसन, सिड़को ने तैयार किया प्लान

Deepak dubey

Who will top the Chief Minister’s Relief Fund?: मुख्यमंत्री राहत कोष में चंदा इकट्ठा करने में एकनाथ शिंदे पिछड़ गए

Deepak dubey

Leave a Comment