Joindia
क्राइमनवीमुंबईसिटी

विसर्जन के दौरान करेंट की चपेट में आने से 11 घायल

panvel shock
एक ही परिवार के दस लोगो का समावेश
Advertisement
नवी मुंबई।राज्य भर में भक्तिमय माहौल में गणपति बप्पा विदाई दी जा रही थी।इस बीच पनवेल(Navi Mumbai) के वडघर गांव में विसर्जन के दौरान दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई है। विसर्जन के दौरान 11 लोग करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगो में से 6 का पनवेल उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो लोगों को पटवर्धन अस्पताल में और दो को लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति का पनवेल के पटेल अस्पताल में उपचार शुरू है।
     करेंट की चपेट में आने से सर्वम पनवेलकर, तनिष्का पनवेलकर, दिलीप पनवेलकर, निहार चोंकर, दीपाली पनवेलकर, वेदांत कुंबर, दर्शन शिवशिवकर, प्रसाद पनवेलकर , हर्षद पनवेलकर ,मानस कुंभर ,और रूपाली पनवेलकर से घायल हुए है।पनवेल शहर के उरण नाका स्थित वडघर नाले के किनारे शाम को गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे ।इस बीच गणेश भक्तों को विसर्जन के लिए पर्याप्त प्रकाश प्रदान करने के लिए वडघर कोलीवाड़ा में विसर्जन घाट के पास एक जनरेटर स्थापित किया गया है। लेकिन तेज बारिश के कारण जनरेटर का तार टूट गया और युवक मानस कुम्हार उस पर गिरकर करंट की चपेट में आ गया। यह देख जब उसके परिजन उसे बचाने पहुंचे तो उन्हें भी करंट लग गया। इस हादसे में पनवेल शहर के कुंभारवाड़ा के एक ही परिवार के 10 लोग करंट की चपेट में आ गए हैं।जिसके बाद घायलों को तुरंत अग्निशमन दल और पुलिस की मदद से अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया ।हादसे की खबर मिलते ही सदन पनवेल मनपा के पूर्व सभागृह नेता परेश ठाकुर, पनवेल मनपा आयुक्त गणेश देशमुख, उपायुक्त शिवराज पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त भागवत सोनवणे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कदबाने, आदि घटना स्थल का जायजा लेते हुए घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मामले में पनवेल पुलिस भी जांच में जुटी है।
Advertisement

Related posts

संपत्ति कर के रूप में 716.97 करोड़ रुपये जमा, पिछले वर्ष की तुलना में 83.66 करोड़ रुपये अधिक वसूली 

Deepak dubey

Cycle tour from Ayodhya to Rameshwaram: अयोध्या से रामेश्वरम की साइकिल यात्रा पर निकला युवक पहुंचा वाशी राजीव गांधी कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने किया स्वागत

Deepak dubey

Closing of Shri Ram Katha and Ram Ratna Award Ceremony: श्री राम कथा एवं राम रत्न पुरस्कार समारोह का समापन, सिद्ध श्री कालिका धाम पीठ श्री दयानिधि धाम ट्रस्ट

Deepak dubey

Leave a Comment