Joindia
क्राइमदिल्लीदेश-दुनियामुंबईराजनीतिसिटी

जांच एजंसियों ने तोड़ी दाऊद की कमर!

images 10

एनआईए और एटीएस ने दाऊद के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार

Advertisement

मुंबई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और एटीएस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कमर तोड़ दी है ।पिछले दो दिनों में दाऊद के दो करीबी को गिरफ्तार किया है। एक छोटा शकील का रिश्तेदार है तो दूसरा अनीश इब्राहिम का पार्टनर है।एनआईए ने छोटा शकील के रिश्तेदार आरोपी का नाम मो. सलीम मो. इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट है।ये मुंबई सेंट्रल के अरब लेन में एमटी अंसारी मार्ग पर मीर अपार्टमेंट में रहता था।जब की एटीएस ने परवेज जुबैर मेमन (47) को वर्सोवा से गिरफ्तार किया है दोनो आरोपी डी कंपनी से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त थे ।टेरर फंडिंग में काम करते थे।

एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील के करीबियों के खिलाफ 3 फरवरी को FIR दर्ज की थीइसमें दाऊद इब्राहिम कास्कर उर्फ दाऊद भाई और उसके सहयोगियों का नाम था। ये लोग तस्करी, नार्को आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग, एफआईसीएन का प्रसार, आतंकवाद के लिए फंडिंग, अवैध कब्जा, प्रमुख संपत्ति का अधिग्रहण, लश्कर, जेम और अल- कायदा समेत अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के साथ सक्रिय सहयोगी के तौर पर काम कर रहे थे।पुलिस ने इससे पहले 2 आरोपियों को 12 मई को गिरफ्तार किया था इस मामले में मुंबई में एनआईए ने कई जगहों पर रेड की थी।पुलिस के मुताबिक, मो. सलीम मो. इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट डी कंपनी का करीबी सहयोगी है और उसने डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए टेरर फंड जुटाने के लिए प्रॉपर्टी डीलिंग और विवाद निपटान के जरिए छोटा शकील के नाम पर धन उगाने में सक्रिय भूमिका निभाई है।

Advertisement

Related posts

Shock to NDA before Maharashtra elections : महादेव जानकर ने NDA से तोड़ा नाता

Deepak dubey

हमने भगवान का दर्शन किया उसपर टिका करना बचपना है- आदित्य ठाकरे

Deepak dubey

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ध्यान दें तो बेघरों की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा- अनिल गलगली

Deepak dubey

Leave a Comment