Joindia
खेलकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

कैट की मुहिम लाई रंग

Advertisement
Advertisement

 

इको फ्रेंडली मूर्तियों से चीनी मूर्तियों का आयात हुआ बंद

देश भर में गणेश उत्सव की शुरुआत के साथ शुरू हुआ त्यौहारी मौसम

मुंबई ।कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया आज से देश भर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव के साथ इस वर्ष का त्यौहारी मौसम शुरू हो गया जिससे इस बार देश भर के व्यापारियों को बड़े व्यापार की बहुत उम्मीदें हैं । आज से ही कैट ने देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अभियान को दोबारा शुरू किया । आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर देश भर में लोगों ने ख़ासकर व्यापारियों ने अपने अपने घरों में श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की । गणपति को विघ्नहर्ता और कष्ट निवारक के रूप में जाना जाता है । कैट ने देशभर के व्यापारियों से इस वर्ष अपने अपने घरों में श्री गणेश जी की स्थापना करने का आग्रह किया था जिसको लेकर आज बड़े पैमाने पर व्यापारियों ने भी श्री गणेश के पार्थिव विग्रह की स्थापना कर देश में सुख शान्ति और व्यापार में वृद्धि की कामना की । आज से शुरू हुआ गणपति महोत्सव देश भर में आगामी 9 सितम्बर तक बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा तथा अनंत चतुर्दशी के दिन 9 सितम्बर को गणपति जी की स्थापित मूर्तियों का विसर्जन होगा ।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की एक अनुमान के अनुसार प्रतिवर्ष देश में लगभग 20 करोड़ से ज्यादा गणेश मूर्तियां खरीदी जाती हैं जिनसे अनुमानित 300 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होता है । उन्होंने बताया की पिछले दो वर्षों से देश भर में बड़ी मात्रा में गणेश जी की ईकोफ्रेंडली मूर्तियों को स्थापित करने का चलन बहुत तेजी से बड़ा है । इससे पहले चीन से बड़ी मात्रा में गणेश जी की प्लास्टर ऑफ़ पेरिस, स्टोन, मार्बल तथा अन्य सामान से बनी मूर्तियां सस्ती होने के कारण आयात होती थी लेकिन पिछले दो वर्षों कैट द्वारा चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अभियान के चलते चीन से गणेश मूर्तियों का आयात बंद हो गया है और स्थानीय शहरों के शिल्पकारों, कारीगरों और घरों में काम करने वाले कुम्हार तथा उनके परिवार की महिलाएं मिटटी, एवं गोबर से गणेश जी की मूर्तियां बनाती हैं जिनका विसर्जन आसानी से हो जाता है। उन्होंने बताया की गत दो वर्षों से ही अब ऐसी मूर्तियां बन रही हैं जिनको विसर्जित करने की बजाय पेड़-पौधों में मिलाया जाता है जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता । इन मूर्तियों की वजह से देशभर में लाखों लोगों को कारोबार मिलता है ।

कैट की संस्कृति एवं आध्यात्म कमेटी के चेयरमैन तथा विख्यात ज्योतिष आचार्य श्री दुर्गेश तारे ने बताया की गणेश चतुर्थी के त्योहार में कुछ खास चीजों का इस्तेमाल होता है. इन चीजों के बगैर गणेश चतुर्थी की पूजा अधूरी मानी जाती है जिसमें गंगाजल, धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर, मूर्ति स्थापित करने हेतु चौकी,लाल रंग का कपड़ा, दूर्वा, जनेऊ, रोली, चावल, मिट्टी का कलश, जटा वाला नारियल, फल, सुपारी, लड्डू, मौली, पंचामृत, लाल चंदन, पंचमेवा आवश्यक है जिनसे गणपति की स्थापना की जाती है ।शंकर ठक्कर ने बताया की 2 साल के कोरोना काल के बाद सभी प्रकार के प्रतिबंध हटाने से 31 अगस्त से 9 सितम्बर तक देश में गणेश उत्सव जोरदार तरीके से मनाया जाएगा जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र,गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में विशेष रूप से बेहद धूमधाम से मनाया जाएगा । इन सभी राज्यों में गणपति के बड़े पंडाल लगते हैं जहाँ बड़ी संख्यां में लोग आकर श्री गणेश जी के दर्शन करते हैं ।

देशी वस्तुओ पर ग्राहकों का जोर

कैट के महानगर महामंत्री तरुण जैन ने बताया इस वर्ष लोगों में काफी उत्साह है और पिछले 1 सप्ताह में बाजारों में अभूतपूर्व ग्राहकी देखने को मिली बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं थी और दुकान में सारे सामान खत्म हो चुके थे । मुंबई महानगर क्षेत्र में ही करोड़ों रुपयों का कारोबार हुआ है। अधिकतर लोग देसी वस्तुएं ही खरीदना पसंद कर रहे थे और चाइना के मालिक कोई बिक्री नहीं के बराबर हुई है यह दर्शा रहा है कि केट द्वारा चलाई गई मुहिम ने रंग दिखाया है ।

Advertisement

Related posts

महिला के हाथ पैर काट हत्या कर जलाई शव ,आरोपी ढोंगी मौलवी गिरफ्तार

Deepak dubey

मोबाइल पर लगातार चल रहा अंगूठा, बन रहा मर्ज का कारण

Deepak dubey

बच्चे का अपहरण करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment