जो इंडिया / मुंबई:
वाल्मिक कराड और सुदर्शन घुले पर मकोका (MCOCA) के तहत मामला दर्ज है और दोनों बीड जेल में कैद हैं। वहीं, बबन गीते पिछले 9 महीनों से फरार हैं। बबन गीते पर बापू आंधळे हत्या मामले में आरोप हैं।
कौन हैं बबन गीते?
बबन गीते (शशिकांत पांडुरंग गीते) महाराष्ट्र के बीड जिले के परली क्षेत्र के एक बड़े नेता माने जाते हैं। वे जनक्रांति सेना के संस्थापक हैं और परली में मजबूत राजनीतिक पकड़ रखते हैं। उनकी पत्नी परली पंचायत समिति की सदस्य हैं और इससे पहले वह समिति की सभापति रह चुकी हैं।
बबन गीते पर हत्या का आरोप
परली के मरलवाड़ी गांव के सरपंच बापू आंधळे की हत्या में बबन गीते सहित कई लोगों पर केस दर्ज किया गया था। बापू आंधळे को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस मामले में बबन गीते समेत 11 लोगों पर केस दर्ज हुआ था, जिनमें से सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन बबन गीते अभी भी फरार हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस में बड़ा शक्ति प्रदर्शन
बबन गीते ने 17 अगस्त 2023 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) में शामिल होने के दौरान परली में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया था। वे 700 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ सभा स्थल पर पहुंचे थे, जिससे उनकी जबरदस्त जनसमर्थन शक्ति दिखी थी। शरद पवार ने धनंजय मुंडे के विकल्प के रूप में बबन गीते को आगे बढ़ाने का फैसला किया था।