Joindia
ठाणेमुंबईराजनीति

हजारों करोड़ मिलने के बावजूद मनपा की झोली खाली की खाली!, सरकार ने दिया तीन हजार करोड़,1200 करोड़ बकाया, ठेकेदारों के बिल बकाया बाकी

thane municipal corporation panch pakhadi thane west thane government organisations jffdh

ठाणे। ठाणे मनपा को सड़क, विभिन्न परियोजनाओं और अन्य विकास कार्यों(Thane Municipal Corporation gets roads, various projects and other development works)के लिए अब तक 4200 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। सातवें वेतन आयोग(7th pay commission)के बोझ से टूटी मनपा की आर्थिक रीढ़ अब भी वैसी की वैसी ही है। 2008 में लिए गए 300 करोड़ रुपये के कर्ज में से 63 करोड़ रुपये अभी तक मनपा को चुकाने बाकी हैं। संपत्ति कर और शहर विकास विभाग के अलावा अन्य विभागों से राजस्व नहीं मिलने से मनपा के खजाने का बोझ कम नहीं हो रहा है। आज भी मनपा के सिर पर 1200 करोड़ की देनदारी है ऐसे में मनपा प्रशासन को आय और व्यय का संतुलन बनाने में मशक्कत करनी पड़ रही है।

Advertisement

राज्य सरकार से पर्याप्त धन

सरकार ने अब तक शहर में सड़क, सौंदर्यीकरण, कलवा अस्पताल, गडकरी रंगायतन आदि सहित विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं के लिए 4200 करोड़ का फंड मंजूर किया है। सूत्रों ने बताया कि मनपा को इसमें से 3 हजार करोड़ रुपए मिले हैं।

63 करोड़ का कर्ज

ठाणे मनपा ने 2008 में सीवरेज चैनलों के निर्माण के लिए 300 करोड़ का ऋण लिया था। मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 63 करोड़ का कर्ज अभी भी बकाया है। सालाना 35 करोड़ ब्याज और मूलधन चुकाना पड रहा हैं।

ठेकेदारों का 300 करोड़ बकाया

ठाणे मनपा द्वारा ठेकेदारों के बिलों का भुगतान धीरे-धीरे किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि 2024 शुरू हो चुका है, वहीं ठेकेदारों को नवंबर 2022 के बिलों का भुगतान कर दिया गया है। ठेकेदारों का मनपा पर करीब 300 करोड़ का बकाया है।

राशि एवं व्यय

जीएसटी के विरुद्ध प्रति माह 95 करोड़ स्थायी कर्मचारियों का वेतन 60 करोड़ पेंशन 25 करोड़ संविदा कर्मियों का वेतन 25 करोड़ टीएमटी 20 करोड़ बिजली-पानी बिल 12 करोड़ ईंधन राशि 50 लाख

 

नगर पालिका में कर्मचारियों की संख्या

– ठाणे शहर की आबादी करीब 25 लाख है

– नगर पालिका में करीब 6500 कर्मचारी, अग्निशमन विभाग में अभी भी 626 पद खाली हैं

-दो साल में 150 कर्मचारी, अधिकारी हुए रिटायर

Advertisement

Related posts

उत्तरकाशी में हादसे के बाद अलर्ट पर कोंकण रेलवे, सुरंगों की सुरक्षा के लिए लिया बड़ा फैसला!

Deepak dubey

RAILWAY: एक वर्ष में लोकल की चपेट में आने से ढाई हजार लोगो की मौत

Deepak dubey

Tiger Cubs in Ranibaug: रानीबाग में जय और रुद्र की अठखेलियों के कायल है पर्यटक

Deepak dubey

Leave a Comment