Joindia
कल्याणक्राइममुंबई

Triple murder: क्राइम पेट्रोल देख ट्रिपल हत्या की प्लान, भाई गिरफ्तार, पुलिस कर रही है सख्त पूछताछ

1 2

मुंबई। रायगढ़ जिले के कर्जत तालुका के नेरल(Neral in Karjat taluka of Raigad district) में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने भाई को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो हत्या से पहले दृश्यम ,क्राइम पेट्रोल(Drishyam, Crime Patrol)देख इस हत्या की प्लान बनाई गई। उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है।

Advertisement

 

जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले के कर्जत तालुका के नेरल स्थित पोशीर(Poshir located in Neral, Karjat taluka of Raigad district)में रविवार सुबह मृतक परिवार के शव उनके घर के पास नाले से बरामद हुए थे। शुरुआती जांच में पता चला कि मदन पाटिल, उनकी गर्भवती पत्नी अनिशा और 8 वर्षीय बेटे विनायक की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले लड़के का शव देखा, जिसके बाद महिला और मदन पाटिल के शव भी वहां से मिले। इसकी सूचना कर्जत पुलिस को होते ही मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।तीनों के शरीर पर किसी हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले थे इस पर पुलिस ने हत्या किए जाने की संभावना जताई थी ।जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया ।

प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की संभावना

हत्याकांड के पीछे प्रॉपर्टी विवाद का संदेह जताया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने मृतक के भाई, को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार हत्याकांड की असली वजह क्या थी। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

Advertisement

Related posts

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में सूरज भान डी.ए.वी. के विद्यार्थियों का जलवा

Deepak dubey

Multilevel Electromechanical Car Parking System: लोअर परल में 520 करोड़ की नई कार पार्किंग, जिससे 300 करोड़ का नुकसान होगा

Deepak dubey

Kitab Khana Mumbai book launch: मोदी: द मास्टर प्रॉब्लम सॉल्वर” का भव्य विमोचन

Deepak dubey

Leave a Comment