Joindia
फिल्मी दुनिया

Bollywood news: मैं अल्फा की शूटिंग के लिए कश्मीर जाने का इंतजार नहीं कर सकती!” : शर्वरी

IMG 20240824 WA0013

मुंबई। खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी (Bollywood news) (actress sharvari) के लिए इस साल सिनेमाघरों में बेहद शानदार रहा है। उन्होंने मुंजा के साथ 100 करोड़ का ब्लॉकबस्टर दिया है, और उनके डांस गाने ‘तरस’ ने इस साल के सबसे बड़े म्यूजिकल हिट्स में जगह बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने ‘महाराज’ के साथ ग्लोबल स्ट्रीमिंग हिट दी है और ‘वेदा’ में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वसम्मति से प्रशंसा प्राप्त की है। शर्वरी ने बड़े एक्शन एंटरटेनर अल्फा में भी भूमिका निभा रही है, जो YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म है, जिसमें वह सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ अभिनय कर रही हैं।

Advertisement

खबरें आ रही हैं कि टीम अल्फा के सदस्य दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए कश्मीर की ओर बढ़ रहे हैं और फिल्म की शूटिंग 26 अगस्त से खूबसूरत घाटी में शुरू होगी।

जब इस बारे में शर्वरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं अल्फा के सेट पर वापस जाने का इंतजार नहीं कर सकती और मैं कश्मीर में शूटिंग के लिए बेहद उत्साहित हूं! मुझे खुशी है कि यह शेड्यूल बहुत ही रोमांचक होने वाला है। अल्फा की टीम कुछ समय बाद फिर से मिल रही है, इसलिए हम सभी कश्मीर के शेड्यूल के लिए पूरी तरह तैयार हैं!”

Joindia think: देश में हर घंटे चार बलात्कार, राजनीतिक नफे-नुकसान से हटकर सोचना होगा – विश्वनाथ सचदेव

शर्वरी ने आगे कहा, “जब मैं किसी फिल्म के सेट पर होती हूं तो मैं बिल्कुल बच्चे की तरह उत्साहित होती हूं और अल्फा के सेट पर, मैं ऊर्जा का एक स्रोत बन जाती हूं, हर चीज को समझने और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं। करियर की शुरुआत में ही ऐसा अवसर मिलना वास्तव में एक आशीर्वाद है। मैं इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनने के लिए विनम्र महसूस कर रही हूं जिसमें हमारे फिल्म उद्योग के मेगास्टार्स शामिल हैं!”

Maharashtra horror: बदलापुर में बच्चियों के साथ दुष्कर्म से गुस्साई लाडली बहनें, डेढ़ हजार नहीं, न्याय दो, सरकार के खिलाफ़ आक्रोश, रेल रोक किया चक्का जाम, महिलाओं का आंदोलन

अल्फा शर्वरी के करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि वह शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और कियारा आडवाणी जैसे सुपरस्टार्स के साथ इस यूनिवर्स में कदम रख रही हैं।

 

 

Advertisement

Related posts

जंग के मैदान से अपने पेट्स को बचा लाए बच्चे: युद्ध के बीच बंकर तक में साथ रहे, जानवर लाने के लिए मंत्री वी के सिंह से ली अनुमति

cradmin

वाराणसी से मुंबई में कफ सिरप की तस्करी एनसीबी ने किया अंतराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार 13248 बोतल किए जब्त मुंबई | प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ मुंबई एनसीबी ने किया | इस गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर 13 हजार 248 कफ सिरप की बोतल बरामद की हैं | विशेष की इसे वाराणसी से पुणे ट्रेन से भेजकर मुंबई के अलग अलग भागों में तस्करी जा रही थी | पिछले कुछ वर्ष से प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप का इस्तेमाल किया जा रहा है | इसके लिए तस्करो द्वारा कई हथकंडे अपनाए जा रहे है | मुंबई एनसीबी को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ट्रेन के माध्यम से पुणे कोडीन कफ सिरप की तस्करी किया जा रहा है | इस जानकारी के आधार पर एनसीबी ने 13 हजार 248 कफ सिरप की बोतल बरामद करते हुए मुख्य आरोपी सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया | तस्करी के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल एनसीबी की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कफ सिरप की खेप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नकली पते और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मुगलसराय स्टेशन से महाराष्ट्र के पुणे लाई जाती थी । उसके बाद अलग-अलग माध्यम से स्थानीय तस्करों के जरिए इसे मुंबई सहित राज्य के अलग अलग जगहों पर भेजा जाता था | एनसीबी सूत्रों की माने तो गिरफ्तार मुख्य सरगना का मुंबई में मेडिकल की दुकान है |लेकिन इसकी भनक इस गिरोह के किसी भी सदस्य को नहीं लगने दी है | इस गिरोह के जुड़े सदस्य भी मुख्य सरगना को नहीं पहचानते थे | सिर्फ व्हाट्सप्प या अन्य सोशल माध्यम से संपर्क में रहते हुए इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे |इस गिरोह के पांच लोगो को गिरफ्तार किया जा चूका है कुछ और लोगो की गिरफ़्तारी होने की संभावना जताई जा रही है |

Deepak dubey

‘War 2’ first song ‘Aavan Jaavan’ released : ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाई इंटरनेट पर धूम

Deepak dubey

Leave a Comment