Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनिया

ACCIDENT: कोल्हापुर में भयानक हादसा, गोवा-मुंबई बस पलटी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत .

IMG 20231123 WA0001

कोल्हापुर। कोल्हापुर के पुइखाडी(Puikhadi of Kolhapur)  में एक निजी ट्रैवल (बस) भयानक हादसे का शिकार हो गई है। गोवा से मुंबई जा रही एक बस कोल्हापुर शहर के पास पुईखाडी में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। यह बस बुधवार रात आठ बजे गोवा से रवाना हुई थी। बस रात 2:00 बजे कोल्हापुर के पुइखडी पहुंची। सफर के दौरान बस पलट गई। बताया जा रहा है कि यह बस एक निजी ट्रैवल कंपनी की है।

Advertisement

यह स्लीपर कोच बस कोल्हापुर शहर के पास पुईखाडी इलाके में राधानगरी रोड पर मोड़ लेते समय पलट गई। इस हादसे में पुणे के तीन लोगों की मौत हो गई है। इस बस में करीब 25 यात्री सवार थे। बस पलटने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। जबकि चार यात्री बस के नीचे फंसे हुए थे, उन्हें भी बाहर निकाला गया। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसलिए 16 यात्री सुरक्षित हैं.इस हादसे में नीलू गौतम (43), रिद्धिमा गौतम (17) और सार्थक गौतम (13) की मौत हो गई। कोल्हापुर नगर निगम के अग्निशमन कर्मियों और मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बचाव अभियान चलाया।

Advertisement

Related posts

CAIT: चुनावी सर गर्मियों के बीच प्रवासी श्रमिकों की कमी से प्रभावित व्यापार एवं उद्योग

Deepak dubey

NCP Sharad Pawar faction controversy: ठाणे में शरद पवार गुट के कार्यालय के बाहर आमदार गोपीचंद पडलकऱ का आंदोलन

Deepak dubey

महाराष्ट्र के मॉल में मिलेगी वाइन, राज्य के मंत्री का संकेत

vinu

Leave a Comment