Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियामुंबईराजनीति

MLA Ganesh Naik:पानी समस्या को लेकर आक्रमक हुए गणेश नाईक ,दी मनपा का कामकाज बंद कराने की चेतावनी

Advertisement

मुंबई।(MLA Ganesh Naik

Advertisement
) खुद का डैम होने के बावजूद शहर के कई हिस्सों मे पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं कई नागरिक समस्या प्रलंबित हैं। इसके खिलाफ ऐरोली विधायक गणेश नाईक ने आक्रामक रुख अपना लिया है। गुरुवार को उन्होंने मनपा आयुक्त राजेश नार्वेकर से मुलाकात कर चर्चा की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल समस्या सहित विभिन्न लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, अन्यथा हम कलम, पेंसिल डाउन आंदोलन कर मनपा का काम काज बंद कराने की चेतावनी दी है।

पानी सप्लाई मे गड़बड़ी और पानी के कम दबाव से नागरिक परेशान हैं। कुछ स्थानों पर सप्ताह में केवल एक बार पानी की आपूर्ति की जाती है। नवी मुंबई को उचित जल आपूर्ति का केवल आधा हिस्सा बारवी डैम से मिलता है। पानी की चोरी भी हो रही है उन्होंने मनपा प्रशासन को इसके प्रति गंभीर नहीं होने की बात बताते हुए चेतावनी दी कि अगर अगले पंद्रह दिनों में जलापूर्ति दुरुस्त नहीं हुई तो अगली बार मनपा का कामकाज बंद कर दिया जायेगा। कुछ स्वार्थी और भ्रष्ट अधिकारी जनता के काम नहीं करते। ब्लैकमेलिंग तत्वों के दबाव में जरूरी काम भी काफी देर तक लटके रहते हैं। नाईक ने इन अधिकारियों पर आयुक्तों को भी गुमराह करने का आरोप लगाते हुए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर पूर्व सांसद संजीव नाईक सहित पूर्व नगरसेवक और पदाधिकारी उपस्थित थे।

AC LOCAL: पीक रश! बंद थे एसी लोक के दरवाजे!

Advertisement

Related posts

Two lovers committed suicide: घर वाले प्रेम विवाह में बने रोड़ा , नाबालिग प्रेमी जोड़े ने पहाड़ी से कूदकर दम तोड़ा

Deepak dubey

दिव्य ज्योति डिजिटल स्टूडियो की ओर से ‘राजू श्रीवास्तव’को दी गई श्रद्धांजलि

dinu

Diamond market : वेदांता फॉक्सकॉन के बाद भारत का सबसे बड़ा रत्न एवं आभूषण प्रोजेक्ट भी गुजरात जाएगा?  

Deepak dubey

Leave a Comment