Joindia
कल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईराजनीतिसिटी

DIVA water supply problem: दो दिन के अंदर पानी की समस्या का करे समाधान करें, नहीं तो होगा आंदोलन 

3a7ef5d6 554f 11ed b235 b6eacaa4f01d 1666803716172
दिवा। दिवा (diva) के  बी आर नगर विभाग के समाधान नगर क्षेत्र के रहवासियों को कई दिनों से पानी की आपूर्ति (water supply) नहीं हो रही थी। पानी के बिलों (water bill) का  भुगतान करने के बावजूद निवासियों को पानी नहीं मिल रहा था, इसलिए निवासियों ने दिवा वार्ड समिति को पत्र लिखकर जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से नए नल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। लेकिन पिछले 2 महीने से लगातार फॉलोअप के बावजूद ठाणे मनपा  के अधिकारियों से कोई ठोस नोटिस लिए बिना सिर्फ आश्वासन दिए गए. अंत में, यहां के निवासियों ने मनसे महिला शाखा अध्यक्ष निकिता सालप से संपर्क किया और अपनी शिकायत व्यक्त कीं। उसके बाद मनसे शहर अध्यक्ष तुषार पाटिल के मार्गदर्शन में दिवा मनसे के पदाधिकारियों ने दिवा वार्ड कमेटी के सहायक आयुक्त से मुलाकात कर रहवासियों की शिकायतों पर ध्यान नहीं देने पर जवाब मांगा।
Advertisement
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर अगले दो दिनों में सभी रहवासियों को नए कनेक्शन देकर जलापूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो दिवा मनसे नागरिको  को मनपा  आयुक्त के सभागार के सामने धरना प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर दिवा मनसे नगर सचिव प्रशांत गावड़े, विभाग अध्यक्ष प्रकाश पाटिल, विभाग सचिव परेश पाटिल, अनुमंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कदम, ऋषिकेश भगत व महिला शाखा अध्यक्ष निकिता सालप मौजूद रहीं।
Advertisement

Related posts

भारत के ‘भगोड़े’ का कतर में स्वागत, FIFA WC में ‘इस्लाम का प्रचार’

Deepak dubey

Wah! तीसरी आंख की निगरानी में स्वास्थ्य केंद्र, 24 घंटे रहेगा पहरा

Dhiru

महाराष्ट्र में कैश की बड़ी रिकवरी: लोनावाला में कार से बरामद हुए 4 करोड़ रुपए, ड्राइवर नोटों पर पैर रख चला रहा था कार

cradmin

Leave a Comment