दवाइयों का गोरखधंधा: joindia
मुंबई। अंधेरी स्थित साकीनाका में क्राइम ब्रांच की यूनिट 10 (Crime Branch Unit 10 at Sakinaka, Andheri) ने एक अवैध दवा बेचने वाले गिरोह (illicit drug gangs) का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह ऑनलाइन अमरीकियों को गैर कानूनी तरीके से दवा बेचता था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के अधिकारियों के अनुसार, गिरोह के सदस्य साकीनाका में एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। वे खुद को फार्मा कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव बताकर अमरीकियों को दवाइयों के सौदे के लिए राजी करते थे। अमरीकी नागरिकों को ओरिजिनल फार्मा कंपनी के नाम पर बहलाया जाता था।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के पास दवाइयां बेचने के लिए कोई लाइसेंस नहीं था और ना ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन था। गिरोह ने कलीना के एक विक्रेता के माध्यम से दवाइयां बेचीं, और पुलिस ने व्हाट्सएप पर हुई बातचीत को सबूत के तौर पर पेश किया है।
आरोपी इंटरनेट के जरिए वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VOIP) का उपयोग कर अमरीकी नागरिकों से संपर्क करते थे। पुलिस ने कंप्यूटर में मिले डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।