Joindia
कल्याणक्राइमठाणेनवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईसिटी

CRIME: तुनिषा आत्महत्या मामले में केस डायरी दाखिल

Advertisement
मुंबई। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (actor tanisha suicide case) के सुसाइड मामले में मुम्बई पुलिस (mumbai police) ने आज हाईकोर्ट (mumbai highcourt)  में केस डायरी दाखिल की। आज यह भी जानकारी दी गई कि आरोपी शिजान खान (accused shijan khan), तुनिशा व एक अन्य के मोबाइल फोन को पुलिस ने फोरेंसिक विभाग को भेज दिया है। शिजान फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। उन्होंने इस मामले को रद करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। आज ही ले लो। रेवती मोहिते-डेरे और जस्टिस पी। क। चव्हाण की बेंच के समक्ष सुनवाई हुई। खंडपीठ ने सवाल उठाया कि क्या पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है, क्या अभियुक्तों की ओर से कोई भड़काऊ व्यवहार किया गया है।
Advertisement
‘अलीबाबा-दास्तान-ए-कबूल’ सीरियल में काम कर चुकीं तुनिषा 21 साल की थीं। 24 दिसंबर 2022 को जब वह पालघर में सेट पर काम करने आई तो खुश थी। वह फिर शिजान के कमरे में गई, लेकिन सरकारी वकील ने पीठ को बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वह वहां से जाते समय काफी परेशान नजर आ रही थी।लोक अभियोजक अरुणा कामत पाई ने कहा कि तीन मोबाइल फोन भी जांच के लिए फोरेंसिक विभाग को भेजे गए हैं। इस बीच, पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए; लेकिन आरोपी की हिरासत अब जरूरी नहीं है। इसलिए मांग करते हैं कि उन्हें जमानत दी जाए। धीरज मिराजकर ने किया। अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी। शिजान ने भी जमानत के लिए अलग याचिका दायर की है।
Advertisement

Related posts

BMC new guideline to save trees: विभिन्न निर्माण परियोजनाओं से नष्ट हो रहे हैं वृक्ष, मनपा उद्यान विभाग ने बनाया गाइडलाइन, ..ताकि वृक्षों को कमजोर होकर गिरने से बचाया जा सकें

Deepak dubey

CRIME: पत्नी का पर्स चोरी करने के शक में दो यात्रियों का किया अपहरण

Deepak dubey

घूर रहा था… लेली जान

Deepak dubey

Leave a Comment