Joindia
राजनीतिकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

जल संकट निर्माण करने वाले अधिकारियो का करेंगे घेराव, 90 सुविधा भूखंडों की बिक्री पर स्थगन

Advertisement
Advertisement

नवी मुंबई | राजकीय दबाव में नवी मुंबई शहर में जल संकट निर्माण किया जा रहा है | इसके लिए संबधित अधिकारियो का घेराव करने की चेतावनी भाजपा विधायक गणेश नाईक ने शुक्रवार नवी मुंबई महानगर पालिका आयुक्त राजेश नार्वेकर से मुलाकात के दौरान दी | इस दौरान उन्होंने शहर को डेंगू और मलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए दवाओं के छिड़काव के साथ ही उचित उपाय करने की मांग आयुक्त से की ।
गणेश नाईक ने शुक्रवार को आयुक्त नार्वेकर से मुलाकात के दौरान जल संकट निर्माण करने वाले अधिकारियो पर कार्रवाई करने की मांग का निवेदन दी |इस के साथ ही उन्होंने नवी मुंबई मनपा की विकास योजना में विभिन्न नागरिक सुविधाओं के लिए आरक्षित भूखंडों को बेचने की सिडको की योजना के खिलाफ नाईक द्वारा आवाज उठाने के बाद भूखंडों की बिक्री रोक दी गई है | लेकिन तीन दिन पहले सिडको ने फिर से 90 भूखंडों को बेचने की प्रक्रिया शुरू की | सिडको द्वारा भूखंडों की बिक्री का नागरिको ने विरोध किया है जिसके बाद फिर इसे रोका गया है | इस सन्दर्भ में नाईक ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को सूचित किया और सिडको के प्रबंध निदेशक डॉ संजय मुखर्जी से इन भूखंडों की बिक्री पर रोक लगा दी।मनपा को विकास योजना में आवश्यक सुविधा प्लाटों को अपने पास रखना चाहिए तथा शेष प्लाटों को सिडको से ट्रांसफर कर लेना चाहिए। इस सन्दर्भ में आयुक्त और मनपा अधिकारी और सिडको के एमडी और वरिष्ठ अधिकारी बैठक कर निर्णय लेने का सुझाव नाईक ने दी | जिसपर आयुक्त ने भी जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है |

Advertisement

Related posts

आखिरकार शादी के बाद संग्राम सिंह और पायल रोहतगी पहुंचे अपने मुम्बई घर !

Deepak dubey

जेएनपीटी में लाल चंदन की तस्करी का खुलासा,ढाई करोड़ का चंदन बरामद

Deepak dubey

फर्जी कॉल सेंटर का जाल, सेक्स वर्धक दवाइयां बेचने के नाम पर हो रहे थे मालामाल  

Dhiru

Leave a Comment