Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईराजनीतिसिटी

आरसीएफ अलीबाग फैक्ट्री विस्फोट में 3 की मौत ,आठ घायल

नवी मुंबई ।रायगढ़ के अलीबाग स्थित आरसीएफ में बुधवार को एक विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने कहा कि यह घटना अलीबाग में आरसीएफ की फैक्ट्री में एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाने के काम के दौरान हुई। घार्गे ने दुर्घटनास्थल से आईएएनएस को बताया, दुर्घटना उस समय हुई जब कर्मचारी।एयर-कंडीशनिंग सिस्टम लगा रहे थे। अब स्थिति सामान्य है। संयंत्र भी हमेशा की तरह काम कर रहा है।मृतकों में दिलशाद आलम इद्रिसी (29 ), फैजान शेख (33) , अंकित शर्मा ( 27) समावेश है जब कि घायलों में अतिंद्र, जितेंद्र शेलके, साजिद सिद्दिक सलामती,जितेंद्र और साजिद सिद्दीकी का समावेश है ।सभी कुर्ला के रहने वाले है ।घायलों को नवी मुंबई और मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

फर्जी कक्षा, स्कूल ही हुआ गायब!

vinu

कसारा लोकल में फर्जी  टीसी गिरफ्तार, भाजपा के युवा पदाधिकारी होने के पहचान पत्र का उपयोग

Deepak dubey

MUMBAI: मिर्गी के कलंक से मिलेगी मुक्ति

Deepak dubey

Leave a Comment