Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईरोचकसिटी

हरे मटर की कीमतों में उछाल,खुदरा में 220 रुपये प्रति किलो के पार

pic

 

नवी मुंबई। पितृ पक्ष के बाद हरे सब्जियों की कीमत आसमान छू रहे हैं। इस बीच बुधवार को हरा मटर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है, क्योंकि यह खुदरा बाजार में 200 रुपये प्रति किलो को पार कर गई थी। आपूर्ति कम होने के कारण कीमतों में बढ़ोतरी होने की जानकारी व्यापारियों द्वारा दी जा रही है।

Advertisement

वाशी स्थित मुंबई कृषि उत्पन बाजार समिति (एपीएमसी) के व्यापारियों का कहना है कि मटर का मौसम अभी शुरू हुआ है आवक कम हो रहा है अभी तक मटर से लदे चार छोटे वाहन बाजार में आ चुके हैं।जिसके कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है ।पिछले सप्ताह थोक बाजार में मटर 100-120 रुपये प्रति किलो के भाव से बेचा जा रहा था वही अब यह 160-180 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। रिटेल में यह करीब 220 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है।व्यापारियों का कहना है कि अक्तूबर में आवक बढ़ने पर कीमतों में कमी आयेगी।आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से ग्राहकों की जेब पर असर पड़ रहा है। कोपरखैराने में रहने वाली सरिता राजाराम दुबे ने बताया कि अधिकतर सब्जियां 60 रुपये प्रति किलो से ऊपर हैं। घर का बजट गड़बड़ा गया है ।इसपर नियंत्रण लाने की जरूरत है।

 

सब्जी पहले अब

टमाटर 30-40 80

शिमला मिर्च 60 75

बैंगन 25-30 40

नेनुआ 25 35

भिंडी 30 40 से 50

बंद गोभी 25 40से 60

फूल गोभी 30 40 से 50

अदरक 40 60

आलू 35 30

प्याज 30 15

Advertisement

Related posts

Smoking is injurious to health: सावधान!मस्तिष्क को सिकोड़ रहा धूम्रपान, समय से पहले कर देता है बूढ़ा, रिसर्च में सामने आया चौंकानेवाला खुलासा

Deepak dubey

भिंडी बाजार मे हमास समर्थक, इजरायल के ध्वज को पैरों से कुचला, वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार 

Deepak dubey

उंगलियों पर सुविधा: अर्बन सेक्टर-सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर मैपिंग में मुंबई ने मारी बाजी

dinu

Leave a Comment