Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

तीन क्रेटा गाड़ियों समेत पांच चोरी के वाहन बरामद: फर्जी डॉक्यूमेंट दिखा महंगी गाड़ियां किराए पर लेकर चुराते थे, रंग भी बदल देते थे

Advertisement

[ad_1]

Hindi NewsLocalChandigarhFive Stolen Vehicles Including Three Creta Vehicles Recovered, Showing Fake Documents, Used To Steal Expensive Vehicles On Rent, Used To Change Colors Too

Advertisement

चंडीगढ़2 दिन पहले

कॉपी लिंकपुलिस की गिरफ्त में वाहन चोरी के आरोपी। - Dainik Bhaskar

पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोरी के आरोपी।

चंडीगढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए दो युवकों की गिरफ्तारी की है। यह आरोपी ज़ूम कार कंपनी से फर्जी आईडी पर गाड़ी बुक करवा गाड़ी समेत गायब हो जाते थे। यह चंडीगढ़, महाराष्ट्र और इंदौर जैसी जगहों से कार किराए पर लेकर इन वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जोधपुर, राजस्थान के 24 वर्षीय मांगी लाल(24) और मदन चौधरी(23) के रुप में हुई है। गाड़ी को चुरा वह उसका रंग भी बदल देते थे।

इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कुल 5 आपराधिक केसों को सुलझाने का दावा किया है। इनमें तीन चोरी के मामले सेक्टर 17 थाना, सेक्टर 39 थाना और आईटी पार्क थाने में दर्ज थे। वहीं दो चोरी के मामले इंदौर और महाराष्ट्र में दर्ज हैं। आरोपी फर्जी दस्तावेजों पर गाड़ी किराए पर लेकर अपनी पहचान छिपाने के लिए सिम कार्ड भी तोड़ देते हैं। दोनों ही आरोपी ड्राइवर का काम करते थे।

यूं पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने धनास की लेक के पास एक नाका लगा रखा था। इस दौरान एक्टिवा सवार युवक(मांगी लाल) को रोक उससे गाड़ी के कागज दिखाने को कहा गया। कागज न दिखा पाने पर पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस को जांच में पता चला कि वह एक्टिवा आईटी पार्क थाना क्षेत्र से पिछले साल चुराया गया था। पूछताछ में उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी मिली। वह पिछले साल जनवरी में सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से चुराई गई थी।

उसने खुलासा किया कि मदन चौधरी नाम के युवक के साथ मिल वह ज़ूम कार कंपनी से गाड़ियां बुक करवा उन्हें भी चुरा लेते थे। पुलिस ने मदन को भी पकड़ लिया। आरोपियों से तीन क्रेटा कार भी बरामद की गई। इनमें से एक कार का जीपीएस भी आरोपियों ने तोड़ दिया था। आरोपियों ने कार का रंग भी लाल से सफेद कर दिया था। इसी तरह बाकी दोनों क्रेटा कार इंदौर और महाराष्ट्र से चुराई गई थी। उनके रंग भी बदल दिए गए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र सहित देश भर में एनआईए का 250 जगहों पर छापेमारी, महाराष्ट्र के 44 लोगो सहित देश भर से 2500 हजार लोग हिरासत

Deepak dubey

आखिरकार शादी के बाद संग्राम सिंह और पायल रोहतगी पहुंचे अपने मुम्बई घर !

Deepak dubey

Railway: रेलवे परिसरों में भीख मांगना नहीं होगा अपराध!, सजा भी खत्म करेगी करेगी केंद्र सरकार

Deepak dubey

Leave a Comment