Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबई

Woman gives birth to child in moving train: चलती लोकल में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

IMG 20240207 WA0005

नवी मुंबई । उरण-नेरुल लोकल(Uran-Nerul Local)में यात्रा कर रही उरण की एक महिला ने चलती लोकल के अंदर बच्चे को जन्म दिया . इस महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है. प्रसूता महिला की महिला यात्रियों मदद की. जिसके बाद रेलवे पुलिस की मदद से महिला को एंबुलेंस में नेरुल के मीनाताई ठाकरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार उरण के भावरा इलाके में रहने वाले और मजदूरी कर जीविकोपार्जन करने वाले मुजमी सैयद की गर्भवती पत्नी को सोमवार की रात से तकलीफ शुरू हो गई. वह रात में अस्पताल गए और उनकी जांच की गई। अच्छा महसूस होने पर वह सुबह 7.50 बजे उरण नेरुल लोकल से नेरुल जा रहे थे. 8.20 बजे जब लोकल उल्वे नोड के बामन डोंगरी स्टेशन पहुंची तो महिला के पेट में प्रसव पीड़ा महसूस हुई और उसी समय उसने चलती लोकल में ही बच्चे को जन्म दे दिया। उस समय, कोच में मौजूद निकिता शेवेकर अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए उसी कोच से गुजर रही थीं, उन्होंने यात्रा कर रही अन्य महिलाओं और लड़कियों की मदद से पर्दे इकट्ठा करने की पहल की और पर्दे पकड़ लिए। नेरुल स्टेशन तक प्रसव पीड़ित महिला को सांत्वना दी।जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

Advertisement

Related posts

Uddhav Thackeray attacks the government: उद्धव ठाकरे का सरकार पर हमला, कहा गुंडों की सरकार, ‘मिर्ची’ पर सरकार को दिया पत्र

Deepak dubey

Municipal Corporation Engineering Tender: अब मनपा में विज्ञापन कंपनियों को भी मिलेगा इंजीनियरिंग का काम

Deepak dubey

Marve beach: मार्वे बीच पर डूबे 5 स्कूली बच्चे

Deepak dubey

Leave a Comment