Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियामुंबई

प्रॉपर्टी विवाद मे बेसबॉल बैट से हमला कर पत्नी की हत्या, भाई को किया घायल 

912006 murder

मुंबई। प्रॉपर्टी विवाद(property dispute)में एक व्यक्ति ने बेसबॉल बैट(baseball bat)से हमला कर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस दौरान अपने बड़े भाई को भी घायल किए जाने का मामला  मलाड इलाके का है। इस मामले मे फरार आरोपी की तलाश मे पुलिस जुटी है।

Advertisement

जानकारी अनुसार पुलिस ने 35 वर्षीय चित्रा दास की हत्या करने के आरोप मे  40 वर्षीय  द्रेसन दास की तलाश कर रही है इस दौरान हमले  भाई दामियां दास भी घायल हो गए है। फिलहाल पुलिस आरोपी द्रेसन दास की तलाश में जुटी हुई है। चित्रा की जेठान  ने पुलिस को बताया कि  शनिवार शाम को  जब वह मार्केट से कुछ सामान लेकर घर वापस लौटी तो देखा कि उसकी भाभी और पति दामियां खून से लथपथ हालत में घर में पड़े हुए हैं। जब की द्रेसन दास वहां से फरार हैइस दौरान  महिला ने पड़ोसियों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चित्रा को मृत घोषित कर दिया। जब की दमिया  का इलाज शुरू है पुलिस को महिला ने बताया कि प्रॉपर्टी को लेकर  द्रेसन दास का परिवार में झगड़ा चल रहा था। दरअसल, द्रेसन घर को बेचना चाहता था।जबकि, परिवार इस बात का विरोध कर रहा था।

Advertisement

Related posts

पश्चिम रेलवे पर 73वां संविधान दिवस मनाया गया

Deepak dubey

DIVA: मकर संक्रांत के अवसर पर सुंदरकांड का आयोजन

Deepak dubey

RSS message to BJP: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान – “संघ किसी से मांगता नहीं, हिंदू राष्ट्र का मतलब सत्ता नहीं बल्कि न्याय और समानता”

Deepak dubey

Leave a Comment