Joindia
देश-दुनियामुंबईरीडर्स चॉइसरोचक

Lauren Sánchez: कौन हैं लॉरेन संचेज, जिस पर आया अमेजन के मालिक का दिल

Advertisement

ज्योति दूबे

लॉरेन संचेज ( Lauren Sánchez) एक अमेरिकी पत्रकार, एंकर, मनोरंजन प्रस्तोता, अभिनेत्री, और व्यावसायिक पायलट हैं। वह अपने पेशेवर करियर के साथ-साथ निजी जीवन के कारण भी सुर्खियों में रही हैं। लॉरेन (Lauren Sánchez) ने अपने जीवन में कई क्षेत्रों में सफलता हासिल की है और हाल के वर्षों में वह अमेजन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के साथ अपने संबंधों के कारण चर्चित रही हैं।

Advertisement

बेहद खूबसूरत और समझदार हैं लॉरेन

लॉरेन गजब की खूबसूरत बला हैं। पचपन की उम्र होने के बाद भी लॉरेंस को देखकर नवजवानों के दिलो की धड़कनें बढ़ जाती है। खान-पान के साथ अपने रहन-सहन और पहनावे पर बहुत जोर देती है। यही वजह है कि अमेजन के मालिक का दिल उनपर आया है। पिछले 8 वर्षों से दोनो रिश्तों में हैं। दोनो एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं,और समझदारी से रिश्ते निभाते हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनो एक दूसरे के मामले में बिल्कुल हस्तक्षेप नहीं करते हैं। अब दोनो शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

उतार चढ़ाव भरा जीवन

लॉरेन सांचेज का व्यक्तिगत जीवन उतार चढ़ाव भरा है। उनक्त पूरा नाम लॉरेन वेंडी संचेज है। उनक्त जन्म 19 दिसंबर 1969 में अमेरिका के न्यू मेक्सिको के अल्बुकर्क में हुआ था। वे अमेरिकी नागरिक हैं और उनका परिवार मैक्सिकन- अमेरिकी पृष्ठभूमि से है। उन्होंने अपनी पढ़ाई एल कैमिनो कॉलेज, कैलिफोर्निया से की और बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया में पत्रकारिता की पढ़ाई की।

टॉप की पत्रकार और एक्ट्रेस

लॉरेन एक प्रशिक्षित हेलीकॉप्टर पायलट हैं लेकिन लॉरेंस ने पत्रकारिता और एंकरिंग में अपना करियर बनाया। उन्होंने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज एंकर और रिपोर्टर के रूप में की। उन्होंने KCOP-TV और Fox 11 News में काम किया। वह “Good Day LA” की सह-प्रस्तुता रही हैं। वह “Extra” शो की मनोरंजन रिपोर्टर भी रही हैं। लॉरेन ने कई फिल्मों और टीवी शोज में छोटी भूमिकाएँ निभाई हैं, जैसे “Fight Club”, “The Day After Tomorrow”, और “Fantastic Four” आदि है। उनकी Black Ops Aviation” नामक एरियल फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी है।

Advertisement

Related posts

बाबरीनुमा फसाद अब मुंबई में भी ! बनेगी समाधि, जो अभी मजार है !!

Deepak dubey

Festival: गुड़ी पड़वा के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर भव्य नववर्ष स्वागत यात्रा निकाली गई

Deepak dubey

दीपवाली के बाद टमाटर हुआ लाल, आवक कम होने से कीमतों मे उछाल

Deepak dubey

Leave a Comment