Supriya Sule Attack on BJP | सुप्रिया सुले का भाजपा पर हमला
जो इंडिया/मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। नासिक (Nashik
विकास बनाम वास्तविकता
सुले ने कहा –
“मेट्रो (Metro), सड़क (Road Projects) या अन्य प्रोजेक्ट देर से पूरे हुए तो फर्क नहीं पड़ता, लेकिन सरकार के कॉन्ट्रैक्टर (Contractors) अगर विमान लेकर घूम रहे हैं, तो यह विकास (Development) नहीं है। असली विकास (Real Development) तब होगा जब आम महिलाओं की काँच की चूड़ियों में से कम-से-कम एक चूड़ी सोने की हो।”
नरहरि ज़िरवाल पर हमला
इस कार्यक्रम में मौजूद मंत्री नरहरी ज़िरवाल (Narhari Zirwal) पर भी सुले ने निशाना साधा। ज़िरवाल ने कहा था कि “NCP अलग पार्टी नहीं है”, जिस पर सुले ने पलटवार करते हुए कहा –
“अगर आप हमें अलग पार्टी नहीं मानते, तो हम भी आपको पार्टी नहीं मानते। सच की लड़ाई (Fight for Truth) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में लंबित है और मैं इसे कभी नहीं छोड़ूँगी।”
भ्रष्टाचार और मतचोरी पर आरोप
सुप्रिया सुले ने राज्य सरकार को मतचोरी (Vote Theft) और एम्बुलेंस घोटाले (Ambulance Scam) पर घेरा। उन्होंने कहा कि 25 लाख लाडकी बहनों (Ladki Bahin Yojana) के नाम सूची से हटा दिए गए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस पर कभी कैबिनेट में चर्चा होगी?
किसानों का संकट
भाजपा पर हमला जारी रखते हुए सुले ने कहा कि किसानों की समस्या (Farmers Issue) पर सरकार चुप है। प्याज (Onion Crisis), अंगूर (Grapes), अनार (Pomegranate) और वाइन (Wine Export) के निर्यात को लेकर अमेरिका (USA) से समझौते अधर में हैं, लेकिन भाजपा सरकार समाधान करने में नाकाम रही।
सभा में भारी भीड़
इस सभा में मंत्री नरहरी ज़िरवाल, सांसद भास्करराव भगरे (MP Bhaskar Bhagare), वरिष्ठ नेता श्रीराम शेटे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।