Joindia
कल्याणनवीमुंबईमुंबई

एपीएमसी में खतरनाक इमारतों में जलापूर्ति खंडित

Apmc bandh d

नवी मुंबई। वाशी स्थित मुंबई कृषि उत्पन बाजार समिति (Agricultural Produce Market Committee)के खतरनाक इमारतों के जलापूर्ति खंडित कर दिए गए है ।नवी मुंबई मनपा के तरफ से यह करवाई की गई है। यह करवाई कांदा बटाटा में की गई है।मनपा ने इस मार्केट का इस्तेमाल तुरंत बंद करने का नोटिस दिया है। यहां पानी की सप्लाई भी बंद कर दी गई है। यह स्पष्ट किया गया है कि यदि बाजार में कोई दुर्घटना होती है, तो संपत्ति मालिक जिम्मेदार होंगे।

Advertisement

एपीएमसी के कांदा बटाटा मार्केट पूरी तरह से खतरनाक हो गया है। इसके अलावा मसाला मार्केट में सेंट्रल फैसिलिटी बिल्डिंग को भी हाई रिस्क घोषित किया गया है।सोमवार को बाजार समिति मुख्यालय भवन में सचिव पी. एल खंडागले के हॉल में स्लैब का प्लास्टर गिर गया। छुट्टी का दिन होने के कारण सचिव भाग निकले। मनपा प्रशासन ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है। पिछले साल आलू-प्याज मंडी में व्यापारियों के सामने स्लैब का एक हिस्सा ढह गया था।इस वर्ष सचिव कक्ष में प्लास्टर गिर गया। बारिश शुरू होने के बाद किसी बड़े हादसे से बचने के लिए मनपा ने बाजार में इस्तेमाल तुरंत बंद करने का नोटिस जारी किया है। मनपा प्रशासन ने खतरनाक प्याज आलू बाजार में पानी की आपूर्ति में कटौती कर दी है इससे बाजार में पानी की आपूर्ति नहीं होगी।बाजार समिति मुख्यालय भवन भी प्रभावित होने की संभावना है।बाजार बहुत जोखिम भरा है लेकिन मुख्यालय भवन को हाई रिस्क घोषित नहीं किया गया है। इसलिए मार्केट कमेटी ने मांग की है कि वहां पानी की सप्लाई जारी रखी जाए। इस बीच जलापूर्ति बंद होने से कर्मचारियों को परेशानी होने लगी है। डॉ. राहुल गेठे ने बताया कि मंगलवार को बाजार में पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी है, जिसे बाजार समिति ने खतरनाक घोषित कर दिया है आयुक्त के मार्गदर्शन में नियमानुसार यह कार्रवाई की गई है।

Advertisement

Related posts

Kundmala bridge collapse Pune: सरकारी लापरवाही से उजड़ गई चार जिंदगियां: पुणे के कुंडमला पुल हादसे में सरकार ने मानी गलती, कार्रवाई की तैयारी में जुटा प्रशासन

Deepak dubey

एसएसपी के ट्रांसफर आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन, नई तैनाती वाले स्थान पर ना जाकर पुरानी जगहों पर दे रहे सेवा

Deepak dubey

Heat stroke animals: गर्मी से तंग… अनारकली डिस्को नहीं पानी में चली, 58 साल की हो चुकी है अनारकली

Deepak dubey

Leave a Comment