Joindia
फिल्मी दुनियाबिजनेसमुंबई

Vijay Mallya’s claim: ‘दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ बनीं रातों-रात स्टार, वजह बना किंगफिशर कैलेंडर!’

maxresdefault 1

जो इंडिया / मुंबई: विवादों में घिरे उद्योगपति विजय माल्या  (Industrialist vijay mallya

Advertisement
) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है, जिससे बॉलीवुड और मॉडलिंग इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। उन्होंने दावा किया कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ (Deepika Padukone and Katrina Kaif) को स्टारडम की ओर बढ़ाने में किंगफिशर कैलेंडर की अहम भूमिका रही है। यह बयान अब सोशल मीडिया और मीडिया जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।

माल्या ने कहा, “हमने सही चेहरे चुने – चाहे वो दीपिका हों या कैटरीना। किंगफिशर कैलेंडर ने उन सभी मॉडल्स को एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया, जिससे वे रातों-रात चर्चित हो गईं।”

साल 2003 में लॉन्च हुआ किंगफिशर कैलेंडर, फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर के साथ एक बोल्ड और ग्लैमरस प्रोजेक्ट था, जो जल्द ही देश का सबसे प्रतिष्ठित मॉडलिंग प्लेटफॉर्म बन गया। कैटरीना कैफ 2003 के पहले संस्करण का हिस्सा थीं, जबकि दीपिका पादुकोण 2006 में इस कैलेंडर से जुड़ीं।

माल्या ने यह भी जोड़ा कि, “इस कैलेंडर से मुझे व्यक्तिगत लाभ नहीं हुआ, लेकिन यह ब्रांड के लिए एक शानदार मार्केटिंग टूल बन गया।”

इस पूरे मामले पर दीपिका और कैटरीना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह सच है कि किंगफिशर कैलेंडर में आने के बाद दोनों अभिनेत्रियों का करियर ग्राफ तेजी से ऊपर गया।

किंगफिशर एयरलाइंस और इसके ग्लैमरस कैलेंडर के चर्चे 2000 के दशक में खूब हुए। इसी लोकप्रियता से प्रेरित होकर निर्देशक मधुर भंडारकर ने 2015 में फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ बनाई, जो मॉडलिंग इंडस्ट्री के पीछे छिपी सच्चाइयों को सामने लाने वाली थी।

आज भले ही विजय माल्या पर बैंकों से करोड़ों का कर्ज न चुकाने का आरोप हो और वे विदेश में रह रहे हों, लेकिन उनका यह नया बयान फिर से उन्हें सुर्खियों में ले आया है।

Advertisement

Related posts

Congress apology demand BJP: “कांग्रेस ने देश को गुमराह किया, मालेगांव ब्लास्ट पर झूठ फैलाया” – फडणवीस का तीखा हमला, माफी की मांग तेज

Deepak dubey

Sonam kapoor: कैमरे का सामना करने के लिए बेहद उत्साहित हूं!

Deepak dubey

Kirit Somaiya reprimanded for high court: हाईकोर्ट की फटकार , न्यायिक जाँच का आदेश , कोर्ट का आदेश और एफआईआर की कॉपी सोमैया को पहले कैसे मिली

Deepak dubey

Leave a Comment