मुंबई। रहस्य और हॉरर से भरपूर फिल्म में जोरदार एक्टिंग करके दर्शकों के दिलों पर पायल राजपुत ने दमदार जगह बनाई है, दरअसल साउथ की फिल्मों में प्रतिभा दिखाने वाली पायल राजपूत के लिए मंगलवार शुभ साबित हो रही है। जी हां मंगलवार दिन की बात नहीं कर रहे हैं यह तो शुभ ही है पायल के लिए उनकी फिल्म मंगलवार भी लकी साबित हो रही है। इस फ़िल्म को हिट होते ही अब उनकी झोली में कई फिल्में गिरने वाली है।
पायल और अजनीश लक्मथ अभिनीत ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ने मजबूत और आकर्षक कहानी के दम पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। मंगलवार एक सनसनी बन गई और सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक बन गई, अब जल्द ही इसे टीवी पर भी रिलीज किया जाएगा। 9 अगस्त को हिंदी चैनल ज़ी सिनेमा पर रिलीज होने जा रहा है। साउथ की ‘आरएक्स 100’ और ‘महा समुद्रम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक अजय भूपति ने इस फ़िल्म को बाकी फिल्मों से काफी अलग बनाया है। ईगल होम एंटरटेनमेंट्स के निदेशक सुरेंद्र सुनेजा फिल्म मंगलवार की रिलीज़ को लेकर काफी रोमांचित हैं।