Advertisement
Advertisement
Advertisement
आरोपी अभिषेक और उनके पिता चंद्रभान चावला एक साथ स्क्रैप का कारोबार करते हैं। कारोबार में घाटा होने के बाद अभिषेक ने अपनी पत्नी को उसके माता-पिता से दहेज लेने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पिता-बेटे दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।आगे की जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने को बाद हम तुरंत मौके पर गए और मामले की जांच की। प्रारंभिक जांच के बाद दहेज के लिए दवाब डालने का मामला सामने आया है। आरोपी पति और उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस मामले में दोनों पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि यदि दोनों पर लगे आरोप सही साबित हुए तो पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की पुलिस पूरी कोशिश करेगी|