Joindia
क्राइमनवीमुंबई

Accident: तुर्भे में दसवीं के छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

IMG 20250221 WA0007
Advertisement< /div>
Advertisement

जो इंडिया / नवी मुंबई

तुर्भे (turbhe) नाका इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दसवीं कक्षा के छात्र दीपांशु राजेश बौद्ध (Deepanshu Rajesh Buddhist, student of class tenth) की मौत हो गई। वह इंदिरा नगर में रहता था और वाशी के साईं नाथ स्कूल में पढ़ता था।

बुधवार रात दीपांशु अपने दोस्त अल्ताफ के साथ साइकिल से हॉल टिकट का प्रिंट निकालने तुर्भे नाका, फायझर रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आबासाहेब पाटील ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया गया है।

दीपांशु की कुछ ही दिनों में दसवीं की परीक्षा शुरू होने वाली थी, लेकिन यह हादसा उसके परिवार के लिए गहरा सदमा लेकर आया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Advertisement

Related posts

पनवेल फार्म हाउस में सलमान खान को मारने की थी साजि

Deepak dubey

अभिनेता पुनीत इस्सर का ईमेल हैक,आरोपी गिरफ्तार

vinu

Corona Vaccination Portal: कोविन’ का डेटा लीक, टेलीग्राम पर हजारों भारतीयों की जानकारी

Deepak dubey

Leave a Comment