जो इंडिया / नवी मुंबई:
यह मामला वर्ष 2012 का है, जब राबाले एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हत्या किसी निजी विवाद के चलते की गई थी, लेकिन मुख्य आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।
मामले का खुलासा ऐसे हुआ
हाल ही में नवी मुंबई सेंट्रल क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि हत्या का आरोपी, जिसकी पहचान छोटू उर्फ छटू मर्कट यादव (36) के रूप में हुई है, नागपुर में छिपा हुआ है और एक नया जीवन जी रहा है। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम नागपुर भेजी गई और छानबीन के बाद आरोपी को धर दबोचा गया।
पूछताछ में कबूला अपराध
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म कबूलते हुए बताया कि मृतक ने उससे ₹25,000 उधार लिए थे। जब उसने बार-बार पैसे मांगे तो मृतक उसे टालता रहा। इसी बात से आहत होकर आरोपी ने गुस्से में आकर किसी धारदार हथियार से मृतक पर हमला कर उसकी जान ले ली और वहां से भाग गया।
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार, “यह गिरफ्तारी नवी मुंबई पुलिस के उस संकल्प का हिस्सा है जिसमें हर पुराने केस को सुलझाना प्राथमिकता है, खासकर वे केस जो वर्षों से अधूरे हैं।” आरोपी को अब राबाले पुलिस के हवाले किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।