Joindia
कल्याणक्राइममुंबई

‘चुलबुल पांडे’ मर्डर गर्लफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

murder12
Advertisement
Advertisement

मुंबई। वर्ली के एक स्पा पार्लर में पुलिस के खबरी की हत्या कर दी गयी थी। इस हत्या में एक बड़ा खुलासा हुआ है। वर्ली पुलिस ने गुरु सिद्दप्पा वाघमारे की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस को शक है कि हत्याकांड में गुरु सिद्दप्पा की गर्लफ्रेंड भी शामिल है जांच के दौरान वह गुरु वाघमारे की हत्या में भी शामिल पाई गई। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।

वर्ली पुलिस ने गुरु सिद्दप्पा वाघमारे की गर्लफ्रेंड मेरी जोसेफ को गिरफ्तार कर लिया है मेरी जोसेफ गुरु वाघमारे की गर्लफ्रेंड थीं। हत्या की रात गुरु वाघमारे की गर्लफ्रेंड मैरी जोसेफ उनके साथ थी मेरी और गुरु हत्या वाले रात वर्ली के स्पा पार्लर में आए। पुलिस का दावा है कि मैरी ने गुरु को स्पा में बुलाया, जबकि उसे गुरु की हत्या की साजिश के बारे में पता था। पुलिस ने यह भी दावा किया कि मैरी ने गुरु वाघमारे की लोकेशन आरोपियों के साथ साझा की थी।स्पा और मसाज पार्लरों से पैसे वसूलने का आरोप लगने के बाद गुरु वाघमारे की जान खतरे में पड़ गई थी। गुरु वाघमारे ने अपनी जान को खतरा होने के डर से अपने दोनों पैरों और पीठ पर 22 संदिग्धों के नाम गुदवा लिए जाने का दावा किया है। गुरु वाघमारे की हत्या के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में स्पा मालिक भी शामिल हैं।  गुरु वाघमारे की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इस मामले में संतोष शेरेकर, फिरोज अंसारी और शाकिब अंसारी नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है गुरु वाघमारे की हत्या 4 लाख रुपए की सुपारी देकर कराई गई थी। दो कथित हमलावरों में से एक ने गुटखा खरीदने के लिए 70 रुपये का यूपीआई भुगतान किया था। इसके चलते पुलिस ने इस हत्याकांड में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

स्पा और मसाज पार्लर पर पुलिस रेड डलवाने की दिया था धमकी

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में गुरु वाघमारे की दोस्त मैरी जोसेफ को गिरफ्तार कर लिया गुरु वाघमारे स्पा मालिकों को स्पा और मसाज पार्लरों पर पुलिस छापेमारी और आरटीआई आवेदन दायर करने की धमकी दे रहा था। जांच में पता चला है कि इसी वजह से स्पा मालिकों ने उसकी हत्या कर दी।

Advertisement

Related posts

Suspicious boat seen on the beach: समुद्र तट पर देखी गौ संदिग्ध नाव , पुलिस अलर्ट पर

Deepak dubey

आईएचसीएल का मुंबई में शुरू हुआ होटल ‘जिंजर गोरेगाव’

Deepak dubey

Be careful with corona: अगले दो महीने तक सावधान, अप्रैल से मई के बीच भड़केगा कोरोना, अप्रैल के पहले दिन से प्रत्येक वार्ड में शुरू होगा ‘वार रूम’

Deepak dubey

Leave a Comment