Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

PALGHAR CRIME: पति का घर से बाहर था अफेयर , पत्‍नी ने प्रेमिका के पति संग मिलकर पत‍ि की बेरहमी से हत्या

crime

पालघर। प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति की हत्या किए जाने का मामला पालघर जिले के वाडा तहसील के बांधनपाड़ा इलाके में सामने आया है । आरोपी महिला के पति का एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध था। पति उस महिला को भगा लाया था। इससे आरोपी महिला बेहद नाराज थी। दूसरी तरफ भगाई गई महिला का पति भी बदले की आग में जल रहा था। पत्नी ने पति की प्रेमिका के पति से मेलजोल बढ़ाया और पूरी प्लानिंग के साथ अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों में एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं। इन सबको पांच दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच के जुटी है। मृत पति का नाम संतोष रामा टोकरे ( 35) है। इस मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी समेत पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि पति की हत्या की आरोपी पत्नी का भी अपने पति की प्रेमिका के पति से अवैध संबंध बन चुका है। वाडा के पुलिस ने बताया कि मामले में भारतीय दंड सहिता की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है। हत्या की दो वजहें अब सामने आ गई हैं। एक, पति की बेवफाई का बदला लेने के लिए पत्नी ने इस हत्या को अंजाम दिया दूसरी पति की प्रेमिका के पति से प्रेम संबंध को कायम रखने के लिए आरोपी महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि संतोष रामा टोकरे अपने घर में मृत पाया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि उसका एक शादीशुदा महिला से संबंध होना ही उसकी मौत की वजह बनी। वह महिला संतोष रामा टोकरे की रिश्तेदार थी। संतोष की पत्नी को यह रिश्ता बिलकुल स्वीकार नहीं था। उसने अपने पति से इसका बदला लेने की ठानी और उसकी हत्या का प्लान बनाया। इसके लिए आरोपी पत्नी ने पति की प्रेमिका के पति की मदद ली। इसके बाद संतोष टोकरे जब गहरी नींद में था, तब उसका गला दबाकर और सिर पर धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से मार डाला।यानी हत्या की दो वजहें अब सामने आ गई हैं। इस घटना के बाद वाडा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर संतोष टोकरे की पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

MUMBAI: ठेका शिक्षकेतर कर्मचारियों पर परीक्षा के कामों की जिम्मेदारी

Deepak dubey

Traders scared of door to door verification of GST department: जीएसटी विभाग की डोर टू डोर वैरीफिकेशन से घबराए व्यापारी, महाराष्ट्र के व्यापारिक संगठनों ने किया विरोध, 1 अगस्त से 5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए ई-चालान जरूरी

Deepak dubey

कोपरखैरने में रेलवे पुलिस के साथ मारपीट कर लूट ,12 लोगो के तलाश में जुटी पुलिस 

Deepak dubey

Leave a Comment