Joindia
नवीमुंबईसिटी

Navi Mumbai International Airport inauguration, नवी मुंबई में इतिहास रचने को तैयार देश का नया हवाई द्वार!

IMG 20251004 WA0022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर को करेंगे ‘नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ का भव्य उद्घाटन

Advertisement

जो इंडिया/नवी मुंबई: (Navi Mumbai International Airport inauguration)
नवी मुंबई का बहुप्रतीक्षित सपना आखिरकार साकार होने जा रहा है। देश के विकास की नई उड़ान यहीं से भरने वाली है। आगामी 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भव्य उद्घाटन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर की तैयारी जोरों पर होने की जानकारी सिडको के प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने पत्रकार परिषद में शनिवार को दी ।

विजय सिंघल ने बताया कि उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग दो घंटे तक हवाई अड्डे के परिसर में रहकर विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।इस हवाई अड्डे में दो विशाल रनवे बनाए गए हैं, जिनमें से एक पूरी तरह तैयार है। सभी टर्मिनल आपस में जुड़े होंगे ताकि यात्रियों को एकीकृत और सुगम अनुभव मिल सके।यह हवाई अड्डा पर्यावरण–अनुकूल (Eco-friendly) सिद्धांत पर आधारित है, जिसमें हरित ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और कार्बन-न्यूट्रल संचालन पर विशेष बल दिया गया है।

आसान कनेक्टिविटी, यात्रियों को राहत

यात्रियों की सुविधा के लिए अटल सेतु से लेकर कोष्ठल रोड तक नई सड़क तैयार की जा रही है।मेट्रो लाइन-8 को जल्द मंज़ूरी मिलने वाली है, जिससे नवी मुंबई और मुंबई हवाई अड्डों को जोड़ा जाएगा।मेट्रो स्टेशन पर ही सीधा चेक-इन काउंटर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा — देश में यह पहली बार होगा।

19,600 करोड़ का मेगा प्रोजेक्ट

इस परियोजना पर कुल ₹19,600 करोड़ रुपये की लागत आई है।
सिडको ने भूमि विकास के लिए ही ₹3,500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
हवाई अड्डे पर 350 विमानों की पार्किंग क्षमता और दोनों रनवे के लिए स्वतंत्र टैक्सीवे तैयार किए गए हैं।

संस्कृति, तकनीक और आधुनिक भारत की झलक

टर्मिनल के भीतर डिजिटल आर्ट के माध्यम से भारत की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा।हवाई अड्डे के संचालन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीक का उपयोग होगा, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता विश्वस्तरीय बनेगी।यात्रियों को मिलेगी ‘वन-अप एंड टू-एंड बैगेज फैसिलिटी’ — एक क्लिक में लगेज ट्रैकिंग ऐप सुविधा।सिडको एमडी विजय सिंघल ने बताया कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि भारत की तेज़ रफ्तार प्रगति का प्रतीक बनने जा रहा है। यह मुंबई की हवाई भीड़ को कम कर महाराष्ट्र के आर्थिक और पर्यटन विकास में नई ऊर्जा भर देगा।

Advertisement

Related posts

गणेश चतुर्थी पर गणराया के चरणों में चढ़ाएं “एक नोटबुक, एक कलम”

Deepak dubey

Mumbai women join Rashtriya Samaj Party: मुंबई में दर्जनों महिलाओं ने थामा राष्ट्रीय समाज पार्टी का हाथ, महादेव जानकर बोले – महिलाओं के सम्मान और हक की लड़ाई अब और तेज़ होगी

Deepak dubey

Murder Mystery Birthday Party: मातम में बदला बर्थडे पार्टी, डीजे का पैसा नहीं देने पर युवक की हत्या ,चार दोस्त गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment