Joindia
मुंबईशिक्षा

Maharashtra teacher uniform policy : महाराष्ट्र के शिक्षकों की पहचान अब यूनिफॉर्म से होगी! सरकार लाई ड्रेस कोड की नई नीति

bangalore teachers 1024x576 1

जो इंडिया / मुंबई : महाराष्ट्र ( maharashtra) में शिक्षकों के पहनावे को लेकर अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है। महायुति सरकार ने तय किया है कि राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों के लिए अब यूनिफॉर्म अनिवार्य होगा। शिक्षा मंत्री दादा भूसे (Education Minister Dada Bhuse) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार यूनिफॉर्म के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी।

Advertisement

इस नीति के तहत पुरुष शिक्षकों को खादी का शर्ट पहनना होगा, जबकि महिला शिक्षकों के लिए साड़ी, सलवार-कुर्ता या चूड़ीदार जैसे विकल्प होंगे। यूनिफॉर्म खादी के कपड़े से बने होंगे ताकि पारंपरिकता और सादगी का संदेश भी साथ जाए।

शिक्षकों की चिंता बढ़ी
हालांकि, यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब राज्य के 8,000 से अधिक स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है और बीते चार वर्षों में 32,000 से अधिक शिक्षकों की कमी आई है। ऐसे में कई शिक्षक संगठनों ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं कि जब बुनियादी समस्याएं हल नहीं हो रही हैं, तब ड्रेस कोड प्राथमिकता क्यों?

मंत्री का दावा
मंत्री भूसे ने कहा कि ड्रेस कोड से स्कूलों में अनुशासन और समरसता का माहौल बनेगा। साथ ही छात्रों को भी एक प्रेरणा मिलेगी कि शिक्षक भी अनुशासन के दायरे में रहते हैं।

अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या सरकार इस फैसले को धरातल पर उतार पाएगी या यह भी पूर्ववर्ती सरकार की तरह फाइलों में ही सिमट जाएगा।

 

 

 

Advertisement

Related posts

Maharashtra contractors protest: बकाया भुगतान विवाद गहराया — ठेकेदारों का सरकार को अंतिम नोटिस, आंदोलन की उलटी गिनती शुरू

Deepak dubey

एसएमई उत्पादक आणि निर्यातदारांची १२ ऑगस्ट २०२२ रोजी पुणे येथे मेगा परिषद

Deepak dubey

Mumbai local train safety rules: लोकल ट्रेनों के दरवाजे पर बैगधारी यात्रियों की एंट्री बैन, हादसों के बाद रेलवे और RPF सख्त

Deepak dubey

Leave a Comment