जो इंडिया / मुंबई : महाराष्ट्र ( maharashtra) में शिक्षकों के पहनावे को लेकर अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है। महायुति सरकार ने तय किया है कि राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों के लिए अब यूनिफॉर्म अनिवार्य होगा। शिक्षा मंत्री दादा भूसे (Education Minister Dada Bhuse) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार यूनिफॉर्म के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी।
इस नीति के तहत पुरुष शिक्षकों को खादी का शर्ट पहनना होगा, जबकि महिला शिक्षकों के लिए साड़ी, सलवार-कुर्ता या चूड़ीदार जैसे विकल्प होंगे। यूनिफॉर्म खादी के कपड़े से बने होंगे ताकि पारंपरिकता और सादगी का संदेश भी साथ जाए।
शिक्षकों की चिंता बढ़ी
हालांकि, यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब राज्य के 8,000 से अधिक स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है और बीते चार वर्षों में 32,000 से अधिक शिक्षकों की कमी आई है। ऐसे में कई शिक्षक संगठनों ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं कि जब बुनियादी समस्याएं हल नहीं हो रही हैं, तब ड्रेस कोड प्राथमिकता क्यों?
मंत्री का दावा
मंत्री भूसे ने कहा कि ड्रेस कोड से स्कूलों में अनुशासन और समरसता का माहौल बनेगा। साथ ही छात्रों को भी एक प्रेरणा मिलेगी कि शिक्षक भी अनुशासन के दायरे में रहते हैं।
अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या सरकार इस फैसले को धरातल पर उतार पाएगी या यह भी पूर्ववर्ती सरकार की तरह फाइलों में ही सिमट जाएगा।