Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईरीडर्स चॉइससिटी

MUMBAI : कामा अस्पताल में शुरू होगा राज्य का पहला आईवीएफ सेंटर , जून से शुरू होगा मुफ्त उपचार

IMG 20221227 WA0004

मुंबई। विभिन्न कारणों से नि:संतान दंपतियों को अब जून से राज्य सरकार के कामा अस्पताल(cama hospital) में नि:शुल्क इलाज(free treatment) मिलेगा। अस्पताल में 2000 वर्ग फीट में राज्य का पहला सरकारी आईवीएफ सेंटर(State First government IVF Centre) बनाया जाएगा और इस काम के लिए टेंडर निकाले जाने की जानकारी कामा अस्पताल की अधीक्षक डॉ तुषार पालवे ने दिया।

Advertisement

देश भर में लगभग 10 प्रतिशत वयस्कों में बांझपन की समस्या है। यानी करीब 30 से 40 फीसदी पुरुष और महिलाएं इनफर्टिलिटी के कारण बच्चे पैदा नहीं कर पाते हैं। आईवीएफ तकनीक दुर्लभ है और हर किसी के लिए सस्ती नहीं है। फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी ऑफ इंडिया (एफओजीएसआई) के अध्यक्ष डॉ. ऋषिकेश पाई ने कहा कि वर्तमान में परेल में वाडिया अस्पताल और मुंबई नगर निगम संयुक्त रूप से 2016 से एवीएफ सेंटर फॉर इनफर्टिलिटी चला रहे हैं।तुषार पालवे ने बताया कि कामा अस्पताल में आईवीएफ सेंटर शुरू का करने के लिए पिछले तीन वर्षों से हमारे प्रयास शुरू है। अक्टूबर के महीने में सरकार से अस्पताल में आईवीएफ केंद्र शुरू करने के लिए 4 करोड़ 50 लाख के फंड मिला है। इस कोष से लघु शल्य चिकित्सा केंद्र,आईवीएफ लैब और स्पर्म बैंक शुरू किया जाएगा । हर महीने दस जोड़ा को इसका लाभ मिलेगा ।

Advertisement

Related posts

Congress big allegation on BJP मोहन भागवत ने मोदी को कुर्सी खाली करने का दिया संदेश? कांग्रेस का बड़ा आरोप, देश में मध्यावधि चुनाव की सुगबुगाहट तेज

Deepak dubey

Bhojpuri Kala Til : अभिनव तिवारी और गरिमा दीक्षित का गाना “काला तिल” हुआ रिलीज़ , मचा रहा है धमाल !!

Deepak dubey

Theft of jewelery: आभूषण चोरी नौकर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment