Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Gangster Bishnoi threatens Salman: मांगे माफ़ी नहीं तो सजा भुगतेगा सलमान खान !, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी, मुंबई पुलिस ने सुरक्षा का किया रिव्यू

मुंबई | गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster lawrence bishnoi) ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में फिर से सलमान खान को धमकी दी है | सलमान को बिश्नोई समाज से माफ़ी मांगने का सुझाव दिया है | माफ़ी नहीं मांगने पर सजा भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा का रिव्यू किया है|

दरअसल एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को फिर से धमकी दी है| बिश्नोई ने काले हिरण शिकार मामले में एक्टर सलमान खान से माफी मांगने को कहा है और ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि काले हिरण शिकार मामले में हमारा पूरा समाज सलमान खान से नाराज है वह समाज के मंदिर में जाकर माफ़ी मांगे | उसका समाज जब तक माफ़ी नहीं देता तब तक वह उसे माफ़ नहीं करेगा | हिरण से उनका समाज बहुत प्यार करता है | लॉरेंस बिश्नोई के इस इंटरव्यू के आने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा का रिव्यू किया है इसके साथ ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी है |

Related posts

गोवा में शिवसेना साफ: संजय राउत ने कहा-लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, कांग्रेस साथ लड़ती तो गोवा में परिणाम कुछ और होते

cradmin

एनआईए का मिशन कराची

Deepak dubey

नवाब मलिक कभी कबाड़ी थे: सपा से शुरू की राजनीति, अब महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के कैबिनेट मंत्री; UP से भी है गहरा नाता

cradmin

Leave a Comment