Joindia
मुंबईराजनीति

Political rhetoric: अभिनेता की जीभ काटने वाले को एक लाख का इनाम – अजित पवार गुट के नेता के बिगड़े बोल

Ajit Pawar Amol Mitkari
Advertisement

जो इंडिया / मुंबई

महाराष्ट्र की राजनीति (Politics of Maharashtra) में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी (MLA Amol Mitkari) ने अभिनेता राहुल सोलापुरकर (Actor Rahul Solapurkar) के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने घोषणा की कि जो भी राहुल की जीभ काटेगा, उसे एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

राहुल सोलापुरकर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद बहुजन समाज और शिवप्रेमियों में आक्रोश फैल गया है।

विवाद बढ़ने के बाद राहुल सोलापुरकर ने माफी मांग ली, लेकिन अमोल मिटकरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“राहुल जहां भी दिखेगा, मैं उसका मुंह तोड़ने से पीछे नहीं हटूंगा। जब तक वह शिवाजी महाराज और बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीर के सामने नाक रगड़कर माफी नहीं मांगता, तब तक उसे माफ नहीं किया जाएगा।”

राजनीतिक बयानबाजी तेज

मिटकरी के बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि कानून अपने हाथ में लेना गलत है।

इस विवाद के बीच राहुल सोलापुरकर के पुणे स्थित घर के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कोथरूड स्थित घर के बाहर निगरानी कड़ी कर दी है।

क्या बोले राहुल सोलापुरकर?

राहुल सोलापुरकर ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं रखी थी। उनका बयान वेदों पर आधारित था, लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया।

कानूनी कार्रवाई की मांग

अमोल मिटकरी ने मांग की है कि महाराष्ट्र के हर पुलिस स्टेशन में राहुल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। अब देखना यह होगा कि सरकार और पुलिस इस पूरे विवाद पर क्या रुख अपनाती है।

Advertisement

Related posts

Baby swap at Wadia Hospital: वाडिया अस्पताल में नवजात बच्चे को बदलने के मामले में डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ मामला दर्ज  

Deepak dubey

MURDER: पत्नी से अनैतिक संबंध रखने पर 17 साल के लड़के की हत्या; शव के किये टुकड़े-टुकड़े, आरोपी गिरफ्तार

Deepak dubey

New Parliament House: नवनिर्मित संसद भवन का नाम “विस्टा” की जगह सांसद संकुल रखा जाए:शंकर ठक्कर

Deepak dubey

Leave a Comment