मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों(Union Chief Election Commissioner Rajiv Kumar)को पारदर्शी और निर्भय वातावरण में कराने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने सख्त और व्यवस्थित योजना बनाई है। केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं, खासकर शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर मतदान करें और मतदान प्रतिशत में इजाफा करें।
राजीव कुमार ने मुंबई के होटल ट्राइडेंट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि महाराष्ट्र में कुल 9.59 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 19.48 लाख नए मतदाता शामिल हुए हैं। खासतौर पर महिला मतदाताओं की संख्या में 10.17 लाख की बढ़ोतरी हुई है, जो कि एक सराहनीय उपलब्धि है।
मुख्य बिंदु:
महिला मतदाताओं की संख्या में 10.17 लाख की वृद्धि
18-19 आयु वर्ग में 7.74 लाख नई महिला मतदाता
कातकरी, कोलम, और मारिया गोंड आदिवासी समुदायों के 100% मतदाता पंजीकृत
राज्य में कुल 1,01,186 मतदान केंद्र, शहरी क्षेत्रों में 42,585 केंद्र
दिव्यांग और महिला संचालित मतदान केंद्रों की सुविधा
मतदाता सूची में नाम जांचने के लिए VHA ऐप और चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत के लिए C-Vigil ऐप उपलब्ध कराया गया है। चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि चुनाव प्रक्रिया कानून और सुव्यवस्था के साथ पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।