Joindia
ठाणेकल्याणनवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईरोचकसिटी

Breakup के बाद मैंने भी सुसाइड का किया था विचार – Vivek Oberoi

मुंबई । फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय(Actor Vivek Oberoi) ने कहा है कि, ‘जब मैंने ऐश्वर्या(Aishwarya ) से ब्रेकअप किया तो यह न सिर्फ मेरी निजी जिंदगी बल्कि मेरे फिल्मी करियर(Filmy) की भी बहुत बड़ी क्षति थी। मैं लगभग 18 महीने तक खाली बैठा रहा। इतनी अच्छी फिल्में देने के बाद भी मुझे काम नहीं मिल रहा था। मेरे जीवन का वह दौर इतना बुरा था कि मैं डिप्रेशन (Depression )में चला गई और आत्महत्या (Suicide ) करने का फैसला किया।

विवेक ओबेरॉय ने आगे कहा कि वो दौर था जब बॉलीवुड पर सिर्फ 5-10 लोगों का कंट्रोल होता था और अगर किसी के बारे में गलत धारणा होती तो उसे काम नहीं मिलता था। लेकिन अब ओटीटी के आ जाने से स्थिति काफी बदल गई है। दरअसल मेरे साथ जो हुआ उससे मुझे कड़वा नहीं लगता, क्योंकि मुझे मेरी पत्नी प्रियंका और मां का बहुत सपोर्ट है। विवेक ने 2010 में प्रियंका अल्वा से शादी की, उनके दो बच्चे हैं। विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं।जिनमें ‘कंपनी’, ‘साथिया’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब विवेक की सारी फिल्में फ्लॉप होने लगीं, उनका करियर चौपट होने लगा और उन्हें काम मिलना मुश्किल हो गया। उन्हें लंबे समय तक घर पर रहना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अवसाद का सामना करना पड़ा।

Related posts

कैंसर होगा खत्म, वैक्‍सीन हुआ तैयार, पढ़े खबर

Deepak dubey

NAVI MUMBAI : मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा शादी से लौट रही बस को कंटेनर ने मारी ठोककर

Deepak dubey

Mumbai: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी होगी फुल, यहां बनेंगे चार्जर पॉइंट्स

dinu

Leave a Comment